Friday, March 29, 2019

Computer में F1 से लेकर F12 तक Keyboard Key की जानकारी


"Computer में F1 से लेकर F12 तक Keyboard Key की जानकारी" अगर आप एक Laptop या Dasktop Pc Use कर रहे है तो ये Article आपके लिए काफी Helpful रहेगी और यदि आप Computer Pc laptop Use नहीं  भी करते है तो भी आपके  General knowledge के लिए Helpful रहेगी और Future में आपको इससे काफी help मिलेगी , तो जैसा की आपने इस पोस्ट का Title तो Read कर ही लिया होगा की आज हम किस Topic पर बात करने वाले है अगर कंफ्यूजन हो रही हो तो में आपको बताता हु की आज में आपको Computer keyboard के F1 से लेकर F2 तक ये जो Keys होती है और इनका कहा और कैसे Use करते है वो सभी प्रकार की जनकारी आज में आपको बताउगा ,

Computer me F1se Lekar F12 tak sabhi keys ki jankari

F1 को हम Function Key भी बोलते है ये Keys आपके Computer Keyboard पर F1 से लेकर F12 तक होती है और इन सभी Button का Use अलग अलग कार्ये के लिए किया जाता है F1 Keys जैसी और भी keys Computer पर हमारा काम और भी आसान बना देती है , बस इनकी आपको सही से जानकारी होनी चाहिए , क्योंकि F1 से लेकर F2 तक इन सभी keys का अलग अलग Function में अलग अलग कार्ये होता है और अगर इन keysइ हम Alt या Ctrl एक साथ Press करते है तो इनका Sortcut और Function key के कार्ये से अलग होगा । ये keys किसी भी कार्ये को Sortcut करने में सक्सम है । तो चलिए ना पता होने के मैंने आपको काफी सारे Reasons तो बता दिए और अब में आपको बताता हूं कि कोनसी Function Key कहा और कैसे काम करती है । तो चलिए Start करते है ।

Function F1 Key क्या काम करती है 

अगर आप Window Key+F1 Key एक साथ Press करते हो तो इससे आपके Computer या laptop में Window Help Center Open हो जाता है । जिसमे आप अपनी Window के Firmware on Off या window Update जैसी तकनिकी Function को Change save update कर सकते हो




Keyboard में F2 Key क्या काम करती है 

अगर आपके Pc या Laptop में Microsoft Word है तो आप Alt+Ctrl को एक साथ press करने से New Page Document Open हो जाएगा ।

Window में किसी भी File को Select करने के बाद अगर आप F2 Function को press करते है तो आप Selected Folder या File का Name Rename कर सकते है ।





Function F3 Key क्या काम करती है 

F3 को Press करने के बाद आप Window में तमाम Application के Search Box Open कर सकते हो ।

Shift+F3 को एक साथ Press करने से आपके Mircosoft Word में Selected word को आप Small Leter या Capital Letter में कर सकते है ।




Function F4 Key कहा Use होती है

Alt+F4 को एक साथ प्रेस करने पर आपके computer Running Application एक एक करके सभी बंद हो जाएगी अगर आप अपना Computer ShutDown करना चाहते है तो भी आप इस process से बंद कर सकते है

F4 प्रेस करने पर आप किसी भी फाइल को यहाँ से Find कर सकते है ।



Function F5 Key क्या काम करती है 

F5 को Window में प्रेस करने से हम Window को Refresh कर सकते है

F5 को Browser में प्रेस करने से Browser Refresh हो जाता है ।

अगर आप इसको Power Point के अंदर F5 प्रेस करते है तो Power point की Slide Show Start हो जाती है


ये भी पढ़े :- Ransomware Virus क्या है

ये भी पढ़े :- Block Sim का PUK Code कैसे पता करे

ये भी पढ़े :- Android Mobile में Finger Print Lock कैसे लगाये

ये भी पढ़े :- Cyber Crime क्या है , इससे कैसे बचे


Keyboard Key F6 क्या काम करती है 

अगर आप किसी भी Internet Broswer में F6 प्रेस करते है तो आप उस Browser के Search बार को Select या Deselect कर सकते है ।

अगर आप Microsoft word के अंदर सभी सभी Saved Document File को एक एक करके एक साथ देखना चाहते है तो आप Ctrl+Shift+F6 को एक साथ प्रेस करे ।


Function Key F7 क्या काम करती है 

Shift+F7 को एक साथ प्रेस करने पर आप Microsoft word में select किये गए word को Select करने पर आप Word का Thesaurus Check कर सकते है

F7 को आप Ms Word के अंदर प्रेस करते हो तो आप अपने Word की Grammer और Spelling Check कर सकते है




Function key F8 को कैसे Use करे

Ms Word के अंदर किसी भी Topic के सभी Word एक साथ सेलेक्ट करने के  लिए आप F8 का Use कर सकते है

F8 से आप Window का Sarting Menu बार Open कर सकते है ।



Function key F9 क्या काम करती है 

Microsoft Office के अंदर अगर आप किसी को Email करना चाहते है तो आप F9 Press कर सकते है और किसी को भी Mail कर सकते है ।

कई Laptops में F9 के Use से Laptop के Brightness को कम किया जाता है



Function Key F10 क्या काम करती है


ज्यादा तर F10 key का जब use किया जाता है जब आपके Mouse का Right Button वर्क नहीं कर रहा हो इसलिए आप Window पे F10 Press करने से आप सभी Tools देख सकते हो जो आप Mouse के Right Button Click करने पर देख सकते है

कुछ Laptops में F10 Key को Brightness High करने के Use करने में लिया जाता है ।




Function Key F11 का क्या Use है 

Computer के internet Browser के अंदर अगर आप Internet Full Display पर Use करना चाहते है तो आप Browser के अंदर F11 Press करे और Internet को Full Display पर Use करे ।




Keyboard Key F12 की जानकारी

Mircrosoft Word File में आप Ctrl+Shift के साथ F12 का चयन करने पर आप उस Document का Print out कर सकते है ।

Shift+F12 को एक साथ Press करने पर आप Ms Word file को Save कर कर सकते है और F12 Press करने से Save As का Window ओपन हो जाएगा।

तो दोस्तों मुझे उम्मीद आपको ये जानकारी अछि लगी होगी तो Plzz दोस्तों इस Post इतना Share करो की इसका सभी को ज्ञान हो जाये , और इस पोस्ट को Google Plus और Facebook पर जरूर share करे , और किसी भी प्रकार की हेल्प के लिए आप हमे Comment करे या व्हात्सप्प पर मिले। और हमारी Website को Subscribe जरूर करे ।
 Computer Keyboard Ki Function Key Kya Hai, Kaise Use Kare In Hindi , F1 और F12 तक सभी की जानकारी , Computer keyboard की उपयोगिता की जानकारी।,  F1 kya hai , or 12 kya hai  inko kaise use kare ,ye kaha Use kiye jate hai ,

1 comment:

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi