Monday, March 25, 2019

Batball Blaster क्या है और BatballBlaster पर Registration कैसे करे

"What Is Batball Blaster In Hindi" आज की ये आर्टिकल पंजाब , राजस्थान , हरयाणा  और Other State  के क्रिकेटरो के लिए है। अगर आप इन राज्य से Belong करते हैं और आप क्रिकेट में एक अच्छे प्लेयर हैं तो आप अपनी प्रतिभा को पूरे इंडिया को दिखा सकते हैं। यह प्लेटफार्म Only क्रिकेटर्स के लिए बनाया गया है। Batball Blaster एक Cricket Reality Show है जिसका सीधा प्रसारण 9X Tashan चैनल पर किया जाएगा। Batball Blaster का *Presented Mysticism Entertainment World* है
Batball Blaster

Batball Blaster Price

Batball Blaster Prize को 3 कैटेगरी में बाटा गया है।

1st Prize :- National Leval Prize ₹51,00,000/-

2nd Prize :- State Level Prize ₹5,00,000/-

3rd Prize :- District Level Prize ₹51,000/-

BatballBlaster Registration Fee ₹1270/-( 18% GST Extra ) Total ₹1499/-



BatballBalster की जरूरी बातें

BatballBlaster एक Reality Show है जिसमे बाहर से आने वाले सभी क्रिकेटर्स को खाने-पीने और रुकने-ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इस रियलिटी शो में भाग लेने के लिए इक्छुक स्पॉन्सर अपनी टीम एवं क्रिकेटर खरीदकर भाग ले सकते हैं।


इस रियलिटी शो के जिलास्तरीय, राज्यस्तरीय और राष्ट्रीयस्तरीय मुकाबलों का Live प्रसारण टेलीविजन पर किया जाएगा। इस रियलिटी शो के प्रतियोगियों का ऑडिशन रविवार या सरकारी छुट्टी के दिन होंगे।


इस रियलिटी शो में खेलने के लिए सभी क्रिकेटरों को क्रिकेट किट बैट-बाल और यूनिफार्म केवल उपयोग के लिए दिए जाएंगे। इस रियलिटी शो में चौदह वर्ष से अधिक आयु के बालक एवं  युवक भाग ले सकते हैं।

Batball Blaster में Registration कैसे करे

Online Registration के लिए आप www.BatballBlaster.com Website पर Visit करके अपना Registration करवा सकते हैं। BatBall Blaster टूर्नामेंट की फीस आप ऑनलाइन और डिमांड ड्राफ्ट फॉर्म के माध्यम से जमा करवा सकते हैं और इस टूर्नामेंट को आप ज्वाइन कर सकते हैं ( डिमांड ड्राफ्ट फॉर्म का एड्रेस निचे मेंशन किया गया हैं )

Payable To:-  Mysticism Entertainment World
Address:-  Suit No. 211, SCO- 144/45
2nd Floor, Sector- 34 A,
Chandigarh(160034).
office :-  (0172)-52(700)56
(0172)-50(372)96

ज्यादा जानकारी के लिए आप Batball Blaster के ऑफिसियल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं

(0172)-52(700)56
(0172)-50(372)96

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi