Tuesday, March 26, 2019

Amazon Account से Credit Or Debit Card Detail को कैसे Delete करे।


Hello Friends आज की इस Post जानेंगे कि कैसे हम अपने अमेज़न एकाउंट से Debit और Credits Card Information कैसे Delete कर सकते हैं। इसलिए दोस्तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहिये।
Amazon Account से Credit Or Debit Card Detail को कैसे Delete करे।
जैसा दोस्तो आजकल सभी को पता है आज का Time Online Cash Less है। कुछ भी Online खरीदना हो तो आप अपने बैंक कार्ड ( Credit Or Debit Card ) से खरीद सकते हैं। लेकिन जैसे जैसे हम कैश लैस हो रहे हैं वैसे वैसे सायबर अटक आपके Credit Debit Card बढ़ रहे हैं। हमको अपनी सुरक्षा के साथ साथ अपनी बैंक Details को भी गोपिनिय रखना होता है। हैकर अगर आपके बैंक से कैश लूटने की कोसिस करता है तो वो सबसे पहले आपके ऑनलाइन एकाउंट को हैक करता है। और काफी लोगो के ऑनलाइन अमेज़न के एकाउंट भी हैक हो चुके है क्योंकि वो अपना password अपनी ओपन details का बनाते है। जैसे कि मोबाइल नंबर को पासवर्ड बनाना , बाइक कार्ड नंबर को पासवर्ड में यूज करना , और अगर आप अपनी ऐसी ही Open details का Password Use कर रहे हैं तो आपका online Account Password स्ट्रांग नही है। जिससे हैकर्स सीधे आपके आपके account Password को बहुत आसानी से Access कर लेते हैं और वहां से आपके Debit card Or Credit Card जैसी Info को बहुत आसानी से चुरा लेते है। इसलिए अगर आप अपने अमेज़न एकाउंट से शॉपिंग कर रहे हैं तो आपको वहां से अपनी Cards Details हटा देनी चाहिए या डेलीट कर देनी चाहिए। तो चलिए हमने रीजन्स तो काफी जान लिए अब हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने अमेज़न एकाउंट से Credit और Debit card Info कैसे Delete कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

तो चलिए अब में आपको 3 Steps में बताऊंगा की कैसे आप बहुत ही आसानी से अपने Debit और Credit Card Info Delete कर सकते हैं।

Step :- 1 amazon Login Account

अगर आप amazon application यूज कर रहे हैं तो सायद आप उसमे पहले से लॉगिन हो अगर नही हैं तो सबसे पहले आप एकाउंट को लॉगिन कर लीजिए। आप Website से भी इस स्टेप को Follow कर सकते हैं। अपने मोबाइल browser से Amazon.in Login कर लीजिए।

Account Login करने से अब आपको अपनी प्रोफाइल पर visit करना है क्योंकि वहीं पर आपके amazon का पूरा Dashboard मिलता है जहां से आप अपना account मैनेज करते हैं। जैसा कि आप निचे Image में देख सकते हैं।

Step :- 2 Amazon Pay

जैसे ही आप अपनी Amazon Profile Visit करेंगे तो अब इस पेज Scroll Down करने पर आपको Amazon Pay मिलेगा जिसमे आपको नीचे की तरफ Manage Payment का Option मिलेगा आपको उसी पर Click करना है। जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।

Step :- 3 Manage Payment Option

यहां पर आपको अपने debit card और Credit List मिल जाएगी। आपने जितने बी Cards Use किये होंगे आपको सारे के सारे कार्ड यहां मिल जाएंगे। और आप इनको Delete पर पर click करके amazon Account से हमेशा के लिए delete कर सकते हैं। जैसा कि आप नीचे image में देख सकते हैं।

I Hope You Like This Post || दोस्तो आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सअप और Facebook पर जरूर शेयर करे। Amazon Account से Credit Or Debit Card Detail को कैसे Delete करे, debit card details delete kaise kare, amazon account delete kaise kare,debit or credit card detail kaise detete kare, online debit card details delete kaise kare , amazone se debit card details detete kaise kare,

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi