Sunday, March 24, 2019

New Bloggers के लिए Blog Dashboard की पूरी जानकारी ( Blogging Guide In हिंदी )


"Blogger Dashboard Complete Information In Hindi"  आज की मेरी ये Post उन Bloggers के लिए है जो Blogging Line में New होते है और उनको जो 1st time जो Problem face करनी पड़ती है वो इस Article को देख कर काफी कुछ सिख जायेगे और इस Article से वो कुछ ही time में complete Blogging सिख जायेगे ,

New Blogger Ke Liye Blog Dashboard Ki Puri Jankari Hindi Me

दोस्तों काफी New Bloggers ऐसे होते है जिनको 1st time ये नहीं पता होता है की पहली Post कैसे लिखी जाती है और Post में जो मैन Option होते है जो पोस्ट का SEO कैसे  करते है उनको कैसे use किया जाता है और भी काफी सारे सवाल New Bloggers के मन में रहते है जैसे ,Blogger में Robot.Txt का क्या मतलब होता है Blogger में Https  का क्या मतलब होता है और भी काफी सारे सवाल होते है लकिन आज में उन सभी सवाल के जवाब आपको इस Post में दे दूंगा ,

दोस्तों इस Post को में मेरे 2 Years  के Experience के आधार पर बना रहा हु और में आपको वो वो सारी जानकारी Provide करवाऊंगा जो एक Experience Bloggers को होती है तो Plz  आप इस पोस्ट को थोड़ा सा धयान से समझना , तो चलिए Start करते है Blogger Dashboard की पूरी जानकारी हिंदी में ,

Blog में पहली Post कैसे करते है 

जैसा की आप देख सकते है यहाँ पर मेरी जो Post है All में सभी मेरी Post Show हो रही है और जो Draft में है वो Post अभी अधूरी है और उनको लिखा जाना अभी बाकी है और जो Post  मैंने बना ली है वो Post  मेरी Publish में Show करेगी ,जब आप 10 Article लिख लेंगे तो आपको भी ऐसे Show करने लग जायेगा



तो चलिए आप Blogging में New है तो सबसे पहले आप New Post पर Click कीजिये

No.1 वाले Option में आपको सबसे पहले अपनी POst का Title लिखना है जिस बेस पर आप अपनी POst लिख रहे हो

नो.2 अब आप अपनी Post लिखिए जो आप लिखना चाहते हो

No.3 अगर आप अपने दवारा लिखे गए Keyword को थोड़ा मोटा Type में करना है तो आप अपने Post के Keyword को Select कीजिये और जो आपको No.3 में B वाला Option दिख रहा है उसको click कर दीजिये आपके अक्सर मोटे हो जायेगे

No.4 अगर आप अपने Keyword का color Change करना चाहते है तो आप यहाँ click करके color Change कर सकते है

No.5 इसमे आप अपने Keyword का Background का color Change कर सकते है

No.6  अगर आपको किसी Post का Link या किसी Third Party Website का Link Add करना हो तो आप यहाँ से कर सकते है

No.7 इसमे आप अपनी Post के अंदर एक New Image लगा सकते हो

No.8 इसके जरिये आप अपनी Post में एक Video Upload कर सकते है

no.9 Search Description , इसमे आपको अपनी Post से Related Keyword डालने है ताकि आपकी Post google Search Engine में बहुत ही जल्दी Index हो जाये

No.10 Location  यहाँ पर आपको अपनी Location डालनी है

No.11 Permalink इसमे आपको अपनी Post का URL Set करना होता है

No.12 इसमे आप अपनी Post का Schedule Set कर सकते हो , ताकि आपकी Post आपके time अनुसार Publish Auto Publish हो जाये

No.13 इसमे आपको अपनी पोस्ट को Labels देना देना है जैसे की आप कोई Android  Mobile  से Related  पोस्ट लिख रहे है तो आप अपनी Post को Android नाम का labels दे सकते है

No.14 इस Post को Save कीजिये

No.15 Publish  और अब आप इस Post को Publish कर दीजिये






ब्लॉग का Stats कैसे Check करते है 

Overview

स्टैट्स के अंदर सबसे Pahle आता है ओवरव्यू इसके जरिये आप अपने ब्लॉग की मिनिस्टटमेंट ले सकते है और जान सकते है की आपके ब्लॉग पर कहा से ट्रैफिक आ रहा हो और कोनसी पोस्ट पर सबसे ज्यादा आ रहा है और किस कंट्री से सबसे ज्यादा ट्राफ्फिक आ रहा है , इसमे आप डे वीक और लाइफटाइम का स्टेट्स चेक कर सकते है


Posts 

इसके अंदर आप ये पता लगा सकते है की आपकी कोनसी पोस्ट सबसे ज्यादा खोली जा रही है Visitors  के दवारा



Traffic Source

इसमे आप ये जान सकते है की आपके Blog की POst को Visitor क्या Search करके आपके Blog  पर आ रहा है और निचे की तरफ आपको दिखेगा की Visitors कोनसा Search Engine Use करते है आपकी Website पर आने के लिए



Audience 

इसमे आप ये देख सकते हो क आपके Blog  पर कोनसी Country  से सबसे ज्यादा visit  आ रहे है और आप ये भी देख सकते हो आपके visitors  कोनसा browser  उसे करके आपके Blog  पर आ रहे है



Blogs में Comments कैसे Check करे 

comments में सबसे पहले आता है Publish , इसके अंदर आपकी Website के वो comments Show होंगे जो अपने Approve कर दिए होंगे 

Awaiting Moderation , इसमे वो comments आते है जो अपने अभी देखे है और इनको Approve करा जाना बाकि है 

Spam , इसके अंदर Spam comments Show होते है 


Bloggers  Earning

blogging के जरिये आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है , blogging से आप इतने पैसे कमा सकते है की आप जिंदगी में कभी किसी भी प्रकार की Job से नहीं कमा सकते , blogging में पैसा तो बहुत है लकिन मेहनत और भी ज्यादा , अगर आप भी ब्लॉग से पैसा कामना चाहते है तो जल्दी से blog पर अपनी अच्छी सी पोस्ट लिखना सुरु कर दीजिये 

blogging से पैसा कमाने के लिए Google Adsense की कुछ Terms Condition है blogging से पैसा कमाने के लिए आपके blog पर per Day कम से कम 300 Page view Par Day होना चाहिए और आपका blog 6 Month Old होना चाहिए ये Google की Terms And Condition  है 




Bloggers में Campaigns क्या है

अगर आप अपने blog की Advertisement करवाना चाहते है और कम समय में अपने blog को Popular बनाना चाहते है तो Campaigns आपके blog के लिए काफी Helpful रहेगा , इसके जरिये कुछ ही समय में लोगो को आपके blog के बारे में पता चल जायगा , अधिक जानकारी के लिए आपको Google adwords पर Sign Up करना होगा



Blog में Pages क्या है ,

जैसा की मैंने आपको बताया था क्रिएट पोस्ट में तो आपको वैसे ही पेज बनाना होता है पेज के जरिये हम अपनी वेबसाइट पर अबाउट में , कांटेक्ट उस , जैसे पेज अपने ब्लॉग में ऐड कर सकते है , और पेज क्रिएट करना उतना ही आसान है जितना मैंने आपको क्रिएट पोस्ट में बताया था

blog में layout क्या है 

Blogs में layout होना बहुत ही जरुरी होता है क्युकी यही से आप अपने blog और website को बहुत ही आसानी से Manage कर सकते है , अगर Blog में layout वाला Option न हो तो आपको अपनी website HTML और Css  Coding  के जरिये Manage करनी पड़ सकती थी  मान लीजिये आप अपने blog या Site में Social  Media पर Share करने वाले Widget  चहिये तो आप आप layout में से ही इनको Add कर सकते है बस आपके Pas Social Share Button का HTML Code होना चाहिए और आप बहुत ही आसानी से layout में Java/Script का Use करके लगा सकते है , वैसे आपको layout में बहुत से ऐसे Widget  मिल जाये गे जो आपके लिए काफी Helpful रहते है , layout के जरिये आप ब्लॉग में कही भी कुछ बदलाव कर सकते है

blog में Theme कैसे Use करते है

blog में theme का भी अलग महत्व है theme का प्रयोग blog में कुछ इस प्रकार से होता है जैसे आपने नए कपडे पहने हो अपने सरीर पर , वैसे ही theme blog की एक Cloth है जिसके जरिये आपका ब्लॉग और भी सुन्दर दीखता है , blog में New theme Upload करके आप आपने blog को एक New look दे सकते है

blog में theme Upload करने से Related में पहले से Post लिख चूका हु आप वहा से blog पर theme कैसे Upload करते है इसकी पूरी जानकारी मैंने दी हुई है Visit Now Blog Me Theme Kaise Upload Karte Hai


Must Read
YouTube Video को Blog की Post में कैसे add करते है

Google Adwords क्या है Google Adwords कैसे काम करता है

Facebook Page Ko Blog Mai Kaise Add Karte Hai

Blogger Blog Mai Google AdSense Ki Ads Kaise Lagaye

Blogger Blog में Setting की पूरी जानकारी 

blogger Dashboard की Setting में सबसे पहले आता है Basic तो चलिए अब हम जानते ही blogger Setting में Basic जानकारी 

Basic 

Title  में आप आपने blog का नाम लिख सकते हो या फिर आप कुछ आपने blog के बारे में बता सकते हो

Description  इसमे आप आपने ब्लॉग के बारे में कुछ लिख सकते और बता सकते की आपका blog किस Base पर है , यहाँ आपको 500 Characters दिए जाते है अपने blog का बायोडाटा लिखने के लिए ,

Privacy  इसमे आप अपने ब्लॉग की Privacy Yes ही रहने दे दोनों तरफ , इससे आप blog Search इंजन में Show होने लगता है

Blog Address इसमे आपका blog Address बताया जाये गए जिससे आप ये देख सकते है की आपके blog का क्या नाम है यहाँ से आप अपने blog का Rename भी कर सकते है और यही से आप अपने blog पर Custom Domain Use कर सकते है , अगर आपको जानना है की blog पर Custom Domain कैसे Use करते है तो मैंने इसके भी Post बनाई हुई है आप यहाँ Click  करके Post को पढ़ सकते है

HTTPS  इसमे आपके blog की Security के लिए SSL Certificate दिया गया है आप इसका उसे करके आपने blog पर High Security लगा सकते है SSL Certificate अभी Custom Domain पर उपलब्द नहीं है अगर आपको HTTPS के बारे में विस्तार से जानना है तो आप मेरी ये Post पड़े blog में HTTPS क्या होता है


Blog Authors  इसमे आप किसी को भी Email के जरिये Invite कर सकते है blog का Authors बनने के लिए या फिर आप उसको blog  का Admin भी बना सकते है

Blog Readers अगर आप यहाँ चाहते है की आपको blog Search engine में आये तो आप Public पर Click  कीजिये और अगर आप नहीं कहते की आपके blog पर कोई Visitor न आये तो आप इसको Private पर Click कीजिये ,


Post Comment And Sharing 

Show at most  इसमे आपको आपने blog की Post की संख्या डालनी है जितनी आप अपने blog पर Post देखना चाहते हो

Post Template ,इसको ऐसा ही रहने दे

Showcase images with Lightbox  इसमे yes को select करे

Comment Location इसमे आप Embedded  को select करे

Who can comment? इसमे आपको वो Option select करना है जिसके जरिये Visitors आपके blog पर comments कर सके

Comment Moderation इसमे आप Always को select करे

Show word verification इसमे आप yes को select करे

Show Backlinks इसमे आप किसी के blogger के comment के link को Show रखना चाहते है तो Show पर click करे अगर नहीं रखना चाहते तो Hide पर click करे

Comment Form Message इसमे आपको एक Msg Type करना है जब Visitors आपको comments करे तो आपका ये Msg उसको Show हो जाये

Email

Posting using email यहाँ से आप blogger email बना सकते है

Comment Notification Email  आपके Visitors के comments का notification किस email Id पर जाना चाहिए वो email Id आपको यहाँ डालनी है

Email posts To , यहाँ पर आप अपना email Id डालिये

Language And Formatting

यहाँ कुछ खास नहीं है बताने के लिए यहाँ आपको language Time Zone वाली Timing select करनी है


Search Preference

Meta tags
Description  यहाँ आप अपनी site का Bayodata दे सकते है वो भी 150 Characters  में For  Example: "A blog about social networking and web design.

Errors and redirections

यहाँ पर आप Custom Redirect Set कर सकते है और और पेज Not Found में कुछ Msg  डाल सकते है

Crawlers and indexing 
Custom robots.txt इसमे आपको search Engine को ये बताने के लिए एक file बनानी पड़ती है जिसमे आप search को ये बता सके की आपके blog पर search Engine को कोनसे page index करने है और कोनसे page index नहीं करने है  , वैसे blogger को इसकी इतनी जरुरत नहीं पड़ती है क्युकी blogger खुद एक google का part है ,, इसलिए आप इसको यहाँ से disable ही रहने  दे  More Information To Visit What Is Robot.txt File

Custom robots header tags इसको भी यहाँ से disable ही रहने दे


Blogger में Other Option की पूरी जानकारी

Import & back up
Content (pages, posts & comments) ये Blogger का सबसे अच्छा option है क्युकी यहाँ से हम अपनी website या Blog का Backup Save कर सकते है , अगर आप every Day कोई ना कोई new post बनाते है तो आपको पर Day अपने Blog का Backup लेना चाहिए क्युकी यही ये हम अपने content को life time के लिए अपने पास Save कर सकते है , मन लीजिये अगर आपके Blog में किसी भी प्रकार का fault आ जाता है जिससे आपका Blog काम करना बंद कर देता है , तो ऐसे में आपके पास एक ही option बचता है import content जिसके जरिये आप आप new Blog create करके उसमे अपना Backup import करके अपने Blog को वही से start कर सकते है जहा से आपको problem आई थी , आप यहाँ अपने content का Backup Save कर सकते है , और यही ये आप अपने content का Backup upload कर सकते है , Blog में content कैसे Save करते है इसके लिए मैंने एक post भी बनाई है जिसमे मैंने बताया है Blog का Backup कैसे download करते है और कैसे upload करते  है  आप वो भी पढ़ सकते है



Delete Blog

Remove your Blog  यहाँ से आप अपने ब्लॉग को डिलीट कर सकते है , डिलीट करने से पहले एक बार अपने ब्लॉग का बैकअप जरूर सेव कर ले

Adult content 
Adult content  अगर आप अपने ब्लॉग में किसी भी प्रकार का एडल्ट कंटेंट उसे करते है या नहीं करते है तो आपको इसका जवाब हाँ या ना में देना है

Google Analytics 
Analytics Web Property ID यहाँ पर आप अपने Google Analytics की ईद डाल कर आप अपने Blog को Track कर सकते है और आप वो सभी जानकारी Google Analytics में देख सकते है की आपका Blog कहा से visit हो रहा है , और आपके ब्लॉग में कहा Error आ रहा है और आपका Blog किस country के City से open हो रहा है और भी जनकारी आप Google Analytics से Track कर सकते है

Blogger म User Setting का क्या मतलब होता है

General
User Profile यहाँ से आप अपने blogger की Profile  को Select कर सकते है लकिन ज्यादातर Bloggers यहाँ पर Google+ की Profile ज्यादा लिखे करते है

Use Blogger Draft आप अपने Blog को किस प्रकार के लिए Use करते है तो आपको वो यहाँ से Select करना है

Language
Language on blogger.com यहाँ से आप अपने blogger की Language को Select कर सकते है

Email Notifications
Feature Announcements अगर आप यहाँ ये blogger की कोई भी Email Notifications Feature announcements चाहते है तो आप यहाँ से Yes को Select करे अगर आप Google की कोई भी Email Notifications Feature announcements नहीं चाहते है तो No को Select  करे
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको मेरी ये Post जरूर पसंद आई होगी तो Plz इस Post को Facebook और अपने blogger Friends को जरूर share करे ताकि उनको भी यहाँ से help मिले और दोस्तों हमारी Site को Subscribe करना मत भूलना , धन्यवाद !

2 comments:

  1. Apne Bahut Badhiya Jaankari Di Hai Thansk.
    New Blogger Ko Liye Bahut Hi LabhDayak Hai

    ReplyDelete
  2. bahut hi ache tarike se smjhaya hai aapne sir
    mai bhi ek new blogger hu aur es post se mujhe bahut help mili hai

    ReplyDelete

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi