Friday, March 29, 2019

Police Sell Phone को कैसे Track करती है


"Police Sell Phone को कैसे Track करती है" अक्सर आप ये सोचते है होंगे की Police किसी का Sell Phone कैसे Track करती है तो चलिए आज में आपको बताउगा की अक्सर Police किसी का भी Phone Track कैसे कर सकती है,

Police Sell Phone ko Track Kaise karti hai
दोस्तों यहाँ में आपको एक बात Clearly बोलता हूं Police किसी का भी Sell Phone एक दम Pin Point पे Track नहीं कर सकती है , Police आपका Phone Pin Point पर तभी Track कर सकती है जब आपके Mobile में कोई GPS Application Install हो और आपके Mobile Mobile का Data On हो ,और आपने GPS Mode On किया हो तो ऐसे में Police को आपके Pc या आपके Mobile का Ip Address पता चल जाये तो Police आपको बहुत ही आसानी से Track कर सकती है और आपकी Location का पता लगा लेगी  और आप जहा भी खड़े है Police Ip address को Track करते हुए सीधे आपके पास आ जाएगी , लकिन ऐसे केसीज में ये सब Requrment पूरा होना नामुमकिन है , ऐसा बहुत ही कम Chances होते है जब Police किसी Criminal को Tracking By GPS से उसकी Location का पता लगाती हो

तो चलिए अब मान लीजिए कोई Criminal Nokia 3310 Mobile Use कर रहा है तो अब आप Idea लगाइये की Police Criminal की सही Location का Pin Point Kaise मालूम लगाएगी , क्योंकि ऐसे मोबाइल में ना तो Internet है और ना GPS , और जब Internet नहीं होगा तो GPS किस काम का ,तो ऐसे केसीज में Police इन  साधारण Mobile को कैसे Track करती है।
 तो ऐसे केसीज में Police Criminal द्वारा Use की जा रही Sim को Track करते है , लकिन Police Criminal की एक दम Pin Point वाली Location का पता नहीं लगा पाती है जहाँ Criminal खड़ा है , बस Police को एक Idea मिल जाता है कि Criminal इस colony या Sector मे है क्योंकि Police उस क्रिमिनल के Sell Phone में Use की जा रही Sim के Signal पर Track करती है और ये पता लगाती है इस Sim को कोनसी Location के Tower के Singnal मिल रहे , तो Police को ये Idea हो जाता है कि criminal 1km की रेंज के दायरे में है ,

तो चलिए अब Police को ये पता चल गया कि Criminal Hum से 1km के दायरे में है लेकिन Police Criminal को 1km के दायरे में भी Criminal को Search नहीं कर सकती क्योंकि Police को Jis Tower की Location से Singnal मिले है तो us Tower में चारों तरफ यानि की सर्कल में का 1km हो जाता है और Cercle में किसी Criminal को सेर्च करना Police के लिए काफी Hardwork हो जाता है ,

ये भी पढ़े :- आधार कार्ड से पैसे Transfer कैसे करे

ये भी पढ़े :- ATM Card से पैसे Transfer कैसे करे

ये भी पढ़े :- Android Mobile का Iphone जैसा Look कैसे बनाये  

ये भी पढ़े :- Android Mobile के Notification कैसे बंद करे

लकिन पुलिस यहाँ Triangulation का Use करती है और आपको तो पता है एक ही Location पर काफी सारे Mobile Towers होते है , और ऐसे में पुलिस इन सभी Towers पर फोकस करती है और ये पता लगाती है कि Criminal को कोनसे कोनसे Tower से सिंग्नल मिले थे है ओर Singnal Strength के हिसाब से Police को ये Idea मिल जाता है कि Criminal कितनी Distance के हिसाब से Search किया जायगा और Criminal की tower से distance कितने KM की होगी ये सब Police वालो को मालूम लग जाता है और Police को ये Location तभी पता चलती है जब Criminal के Sell phone पर 3 Tower से ज्यादा Tower की Range में आना
इससे पुलिस को ये Idea लग जाता है कि Criminal के Mobile की Range Tower A से Km दूर है और
Tower B से वो 2 Km की Range में है और Tower C से वो Criminal 3km की Range से दूर है तो Police Criminal की सही location का पता लगा लेती है , लकिन Police एक दम Pin Point Location का पता नहीं लगा सकती की criminal की location क्या है बस पुलिस वालों को ये पता लग जाता है कि Criminal 10 से 20 Meter की दुरी में है और Police को Criminal को Search करने में आसानी होती है जैसा की आप नीचे Image में देख सकते है  की Police कैसे इन Towers पर नज़र रखती है Sell phone को Trace करने के लिए


तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी ये पोस्ट अछि लगी होगी , तो Plz इस Post को Facebook और अपने दोस्तों के WhatsApp पर जरूर शेयर करे और हमारी Website को Subscribe करना मत भूलना , धन्येवाद
Meta Tags,
racking Mobile sell phone by Police , Accurate Tracking cell phone by Police, Police mobile ko Track Kaise karti hai , Police sell phone ko Trace kaise karti hai , Kisi ke mobile ko Trace kaise karte hai , police kaise karti hai Kisi ka bhi sell Phone Trace , Mobile track karne Ke Jankari , Police mobile ko kaise Dhundhti hai ,

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi