Sunday, March 24, 2019

Blogspot Blogger Blog में Category Widget कैसे Add करते है


"How To add Blogger Category Widget In Hindi" क्या आप एक New Blogger है Blog पर अगर है तो ये पोस्ट आपके लिए काफी Helpful रहेगी क्योंकि आज की इस Post में मैं आपको बताऊगा की कैसे आप अपने Blog में Category Widget कैसे Add कर सकते है वो भी बहुत ही आसानी से , दोस्तों Category Widget हमारे blog में होना बहुत ही जरुरी है क्योंकि category होने से हो सकता है कि Visitors जो पोस्ट पढ़ना चाहते है वो शायद आपके ब्लॉग की Category में से कोई पोस्ट और read कर ले और ऐसा होने से आपके blog पर अच्छा Traffic होने का ज्यादा Chances हो जाता है

Blogger Blog Me Category widget Kaise Add Karte Hai
Category Widget होने का सबसे ज्यादा फ़ायदा ये होता है की अगर कोई Visitors आपके Blog पर YouTube की पोस्ट ज्यादा Read करना चाहता है तो वो YouTube Category को Select करके वो सभी Post पढ़ सकता है जो YouTube Category से Link है जिससे आपके Blog पर अधिक Traffic होने की संभावना हो जाती है ! तो चलिए दोस्तों इस Post के Topic पर तो हमने काफी सारी बाते कर ली अब आते है पोस्ट के टॉपिक पर और सीखते है कि कैसे अपने Blog पर Category Widget कैसे लगाया जाता है !


Blogspot Blogger Blog में Category Widget कैसे लगाया जाता है

सबसे पहले आप अपने Blog के Dashboard पर आ जाइये और वहा से आपको Layout का Option मिलेगा तो Layout को Select कीजिये और अब आपके blog का Map Open हो जायेगा तो अब आपको वो जगा Select करनी जहा आपको category Widget लगाना है , वैसे ज्यादातर Bloggers Category Widget को Footer में लगाना ज्यादा पसंद करते है आप चाहो तो Right Sidebar और Footer दोनों में से किसी भी एक जगा को Select कर लो और अब आपको वहा Add Widget वाला Option मिलेगा उसको Select करना है ।



अब आपके सामने एक Popup Window Open होगी और वहा पर आपको बहुत से tool मिलेंगे लकिन आपको वहा से Link List वाले Tool पर Click करना है ।



अब आपके सामने Category Widget Page Open हो जायेगा  अब आपको इसको कुछ इस प्रकार से भरना है।


No.1 Category Title Name डालिये ।

No.2 इस Box को खाली ही रहने दे

No.3 इसमे आपको Do Not Sort को Select करना है

No.4 इस Box में आपको कुछ नहीं लिखना है इसको खली छोड़ दो

No.5 इसमे आपको अपने Blog के Lable या Tag का URL डालना है

No.6 अगर आप एक से ज्यादा Category URL चाहते है तो आप Add Link को Click कीजिये

No.7 सब कुछ सही Set करने के बाद इस Configure Link List को Save कीजिये !



अब आप अपनी Website को Open कीजिये और अब आप देख सकते है कि आपके Blog पर Category Widget Set हो गया है अब आपके Visitors आपके Blog पर अपने मनपसंद Category को select करके आपके Blog की बहुत सी Post Read कर सकते हैं और ऐसा होने से आपका Traffic भी Increase होगा !

दोस्तों ऐसा करके आप बहुत ही आसानी से अपने Blog में Category Widget Add कर सकते हो !

Must Read

Blogger पर FREE में Blog कैसे बनाये ,

Blogger Blog में Https क्या होता है 

Domain Name को Blogger में कैसे Add करते है

Blog का Data दूसरे Blog पर कैसे Transfer करते है
Friends मुझे उम्मीद है आपको मेरी ये post जरूर पसंद आई होगी तो Plz इस Post को Google Plus और Facebook पर Share करना ना भूले , धन्येवाद

2 comments:

  1. This is extremely enlightening and thrilling for the folks that are fascinated approximately running a blog discipline. Commonly I in no manner comment on blogs but your article am so astounding and interesting is hoping another time i can get the good statistics. custom dissertation writing service

    ReplyDelete

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi