Sunday, March 24, 2019

Google Adwords क्या है Google Adwords कैसे काम करता है

"What Is Google Adword In Hindi" Hello Friends क्या आपको पता है Google Adwords क्या होता है और Google Adwords कैसे काम करता है अगर नहीं पता है तो ये Post आपके लिए काफी Helpful रहेगी क्युकी आज में आपको बताने वाला हु की Google Adwords क्या है और ये कैसे Work करता है !
 Google Adwords क्या है


Google Adwords क्या है 

Google adwords Company को google ने ही Develop किया है google ने इसको 23-Oct-2000 में इसको  Develop किया था google adwords Text और display दोनों ads पर काम करता है ये दुनिआ का सबसे Popular Ads Platform है जहा पर Online Adverting होती है

google adwords एक Online Advertiser Company है जो google पर Ads करती है अगर आपका कोई business है तो आप google adwords के जरिये अपने business को Online google पर और बहुत से sites पर Parmot कर सकते हो ,

Google Adwords कैसे काम करता है 

Google आज के Time में  internet पर राज़ करता है क्युकी google ने बहुत से Popular service Add  कर लिए है जैसे की YouTube , google Plus  , Gmail , Blogger , Play Store और भी तमाम Websites  जिनको google का ही हिस्सा बना लिया है और ऐसे में google  बहुत ही Powerful search engine बन गया है और ऐसे में google पर दुनिआ की बहुत से बड़ी Company Trust करती है और उनको Big Margin पर ads देती है google ने ads लेने के लिए एक ऐसा Platform बनाया जहा पर ads लिए जाते है और इसका नाम है google adwords , और google adwords का काम है दुनिआ में बड़ी बड़ी कंपनियों से ads लेकर कुछ ads google के search engine पर दिखाना और कुछ ads google Adsense के Publisher की Website पर दिखाना !

अगर किसी को अपनी business की display ads Show करनी होती है तो google Adwords उस ads को Adsense Publisher को देता है और वो एड्स उस Publisher की Website पर Show होने लग जाती है ! तो ऐसा करके google adwords ads लेता है और ऐसे करके वो बहुत ही आसानी से अपना काम करता है !  अगर कोई विजिटर गूगल पर आकर आपकी साइट या उसके कीवर्ड के अनुसार कुछ भी सर्च करता है तो गूगल आपकी वेबसाइट या आपके बिज़नेस की टेक्स्ट एड्स को कुछ इस प्रकार दिखता है जैसा की आप निचे दी गई इमेज में देख सकते हो



अगर आपकी कोई Website है और आप उसकी advertising करना चाहते है तो आप इसके लिए google  adwords का use  कर सकते है क्युकी google adwords सबसे अच्छा और सबसे Fast Platform है जहा पर आप अपनी site या किसी भी प्रकार के business को बहुत ही काम Time में ज्यादा Parmot करवा सकते है !

मान लीजिये आपके पास Clothing की shop है और उसके बेस से आपने E-Commerce Website बनवा ली है तो जाहिर सी बात है की आपको अपनीइ-commerce Website के लिए advertisement  करवानी होगी तभी जाकर लोगो को पता चले गा की आपकी Website ये है और हो सकता है वो वहा से आपकी site  पर आकर कुछ Purchasing  कर ले ,


एक बात का यहाँ आपको धयान देना होगा अगर आप Google Adsense के Publisher है तो आप अपनी Website की Advertisement नहीं करवा सकते है

Must Read
Blogger Me Blog Ka Back Up Kaise Download Kare

New Website kaise Register Kare Bigrock Par

Blogger Ki Puri Jankari Hindi Me

Favicon Ko Kaise Add Kare Apne Blog Mai Janiye Hindi Mai

और अगर आपको अपनी Website या किसी भी  बिज़नेस का Promotion करवाना है तो आप अभी गूगल के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करे 1800 266 7001 (For New Accounts) वेबसाइट पर विजिट करने के लिए क्लिक करे इस लिंक पर adwords.google.com/home/ 
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई  है तो प्ल्ज़ इस पोस्ट को गूगल प्लस और फेसबुक पर जरूर शेयर करे ! धन्यवाद 

3 comments:

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi