Sunday, March 24, 2019

Adnow क्या है । Adnow से पैसे कैसे कमाये

"What Is Adnow In Hindi" आज में आपको बत्ताने वाला हु की Adnow क्या है और  adnow पर new account कैसे बनाये और Adnow से Income कैसे करे । Adsense Vs Adnow इनमे से कोनसा सबसे बेस्ट है Adnow की Ads हम Adsense के साथ लगा सकते है या नहीं , Adnow की Ads Blog में कैसे लगाये  , इन सभी के बारे में विस्तार से  आज में आपको बत्ताने वाला हु । तो चलिए सुरु करते है :-

Adnow Kya Hai

Adnow एक बहुत ही अच्छा Platform है उन Bloggers के लिए जो Blogging में New होते है क्योंकि जितने भी  New Bloggers होते है वो अपने Blog से Earning करने के लिए Google Adsense से  अपने Blog को Monetize करने की कोसिस करते है लेकिन Google adsense उनकी Website को Ads देने के लिए अप्रूवल रिजेक्ट कर देता है , जिससे काफी New Bloggers हताश होकर ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है , लकिन Google Adsense के अलावा भी एक ऐसा Platform है जिसमे आप कुछ earning अपने Blog के  जरिये कर सकते है , जी हां दोस्तों  Adnow एक ऐसा जरिया है जिसके जरिये New Bloggers अपने Blog को Adnow से Monetize कर सकते है और काफी अच्छी Income भी कर सकते है और जब तक Adsense अकाउंट Approval ना मिले जब तक आप adnow को अपने Blog पर Use कीजिये , मैंने काफी सारे ऐसे ब्लोग्गेर्स भी देखे है जिनकी Website ( ब्लॉग ) पर हजारों लोगो का Traffic है और वो आज भी Adnow से जुडे हुए है और काफी अछि Income भी कर रहे है  , Adnow के Ads Google Adsense के ads से काफी Attractive है जिससे Adnow पर ज्यादा Click मिलते है और काफी अच्छी income होती है ।

Adnow क्या है What Is Adnow

Adnow एक Native ads Network है जो Advertiser से ads लेता है Publisher Website पर Place करता है Adnow United Kingdom ki Company है जो CPM और CPC पर Work करती है जितनी high CPC होगी ये उतने ही पैसे अपने Publisher को देगी ।  Adnow अपने Advertiser से एक Click के 3 रूपए लेता है जिसमे से वो 2 रूपए Per Click Ads के हिसाब से अपने Publisher को दे देता है , इस तरीके से adnow Every Ads Click के 1 रूपए अपने पास रख 2 रूपए अपने Publisher को यहाँ से देता है , जिसकी वजह से आज ये Company Advertisment के Competition में  Top 10 में देखि जा सकती है । Adnow के Ads इतने effective और आक्रसक होते है जिससे Visitor उन Ads पर click करने को मजबूर हो जाता है , जिससे आपकी earning काफ़ी increase होती है और Adnow का यहाँ आपको एक फ़ायदा और मिलता है वो ये है कि Adnow की ads Uc Browser में भी show होती है , जैसा की आपको पता होगा की Uc Browser एक Ads Blocker Browser है जिसमे बड़ी बड़ी कंपनियों के ads show नहीं होते है , अब आप Google adsense को ही लेलो ,Google Adsense की किसी भी प्रकार की ads Uc Browser में Show नहीं होती है जिससे adsense Publisher User को 40% अपनी Earning का Loss होता है लेकिन अगर आप यहाँ Adnow की ads अपने Blog में Put करते है तो आपकी Adnow की ads Uc Browser में show होती है ।  Adnow के पास आज के Time में 1500 Publisher Active है  और 1700 plus इनके पास Popular Advertiment Company के Ads इनके पास है और adnow की Ads पर Per Day 2 Billions से ज्यादा Impression रोज आते है और आज इनका Network 107 से ज्यादा Country में है जिससे आज Adnow Company में 160 से ज्यादा Employee आज Adnow Company में काम करते है

Adnow से पैसे कैसे कमाये

Adnow से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास Blog Website होनी चाहिए , अगर आप आपके पास Blog नहीं है तो आप Blogger.com पर Visit करके new Blog बना सकते है ,
Adnow से अच्छे पैसे कमाने के लिए आपके पास एक अच्छा सा blog होना चाहिए जिसपर पर कम से कम par Day 500 Plus Pageview का Traffic होना चाहिए तभी जाकर आप ब्लॉग से पर day $1 Dollar Earn कर सको । Adnow से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Adnow पर New Account Create करना होगा जिसकी जानकारी में आपको नीचे दे दूंगा , और फिर उसके बाद आपको adnow का Ads Code Apne Blog में Paste करना होगा । इसकी भी जानकारी में आपको नीचे बता दूंगा । ऐसा करने के बाद आपके Blog पर Sucessful Ads show होने लग जाएगी , और फिर आपकी Ads पर Visiter द्वारा की गई Ads पर Click के हिस्साब  से आपको Earning होगी । Adnow में आपकी यहाँ adsense के मुकाबले इतनी cpc नहीं मिलती जितनी एक adsense user को मिलती है Adnow पर Minimum Cpc $0.01 Per Click पर मिलती है और ज्यादा से ज्यादा यहाँ आपको एक क्लिक पर $0.03 मिल सकती है लेकिन में आपको फिर से वही बात दोहराने वाला हु Adnow की Ads पर click लगने की संभावनाएं 80% तक रहती है क्योंकि इसकी ads इतनी आकर्शित होती है कि Visitor एक बार जरूर इन ads पर Click करता है ,

Adnow Vs Adsense इनमे से कोनसा Best है

में आपसे पहले ही एक बात Clear कर देना चाहता हु की Adsense दुनिया का सबसे High Earning देने वाला Advertisment Platform है जहाँ पर आपको High CPC मिलता है Adsense में आपको कम से कम $0.05 का CPC Per Click का यहाँ मिलता है और ज्यादा से ज्यादा per Click $200 Plus तक हो सकता है इसलिए Google Adsense Ads को आप बहुत सी बड़ी कंपनियों की Website पर देख सकते है क्योंकि उनको पता है Google adsense ही एक मात्र ऐसा Platform है जहाँ से लाखों पैसे हर दिन कमाये जा सकते है । इसलिए आपकी Website पर 1000+Pageview का Traffic है तो आप Google Adsense के लिए Apply करे और Apply करने के बाद google आपकी Site का एक बार Review जरूर करेगा और check करेगा की यहाँ कोई Voilation Content तो नहीं , और आपकी website Google Adsense की सभी Policy पर खरी उतरती है तो google Adsense आपको अप्रूवल दे देगा । जिसके बाद आप Google adsense की ads आप अपने ब्लॉग पर लगा सकते है ,

चलिए अब में आपको ये भी बता दू की Adsense के आलावा भी आप Adnow से पैसे कमा सकते है । वैसे तो आपको internet पर और भी Online Advertisment Company मिल जायेगी लकिन उनकी Ads इतनी आक्रसक नहीं होती जितनी adnow की Ads होती है इसलिए में आपको यहाँ सलाह देता हूं कि अगर आपने अभी Blogging Start करी है तो आप Adnow की ads अपने Blog पर Use कीजिये ।

और अब बात की जाये की Adsense और Adnow में से कोनसा Best है तो में आपको यही कहूंगा कि अगर आप अभी Blogging में New है और आपकी Website पर इतना Traffic नहीं है कि जिससे आप Adsense Apply करने के लिए जाये तो इससे अच्छा ये होगा की आप Adnow को Join कीजिये क्योंकि यहाँ Traffic कितना है ये मायने नहीं रखता क्योंकि अगर आपकी वेबसाइट पर 100 Pageview पर day का भी Traffice है तो भी आप यहाँ से $0.20 Dollar आराम से Earn कर सकते हो । इसलिए में इसको यहाँ Adsense से Best मानता हूं क्योंकि Adsense जितनी Policy आपको Adnow में नहीं मिलती है Adnow एक Free Risk है जहा आप ईमानदारी से वर्क करते हो तो आपको यहाँ कोई Voilation Alert नहीं देता है इसलिए में Adnow को New Bloggers के नजरिये से Adsense से Best मनाता हु


क्या Adnow को Adsense के साथ Use कर सकते है ?

ये एक Big Question है क्योंकि Adsense Publisher को ये खतरा रहता है कि अगर मैंने किसी और Ads Network की Ads अपने Blog पर लगा ली तो कही मेरा Adsense Account Disable न हो जाये और ऐसे ही बहुत से सवाल मुझसे मेरे Visitors ने मुझसे WhatsApp पर पूछे है कि क्या Adnow को Adsense के साथ Use किया जा सकता है , तो इसलिए में आपको यहाँ बता दू की Adsense के साथ आप Adnow को भी Use कर सकते है आप Google Adsense की Ads के साथ आप Adnow की भी Ads Use कर सकते है । Adsense Account का खतरा जब होता है जब आप कोई Popup Ads Use कर रहे हो और जिससे आपकी Adsense Ads काफी Disturb हो रही हो तो ऐसे में Adsense आपको Violation Warning वाला Msg आपकी adsense Mail id पर send करता है और आपको Alert करता है की आपके द्वारा लगाई गई आपकी website पर popup ads हमारी Adsense Ads को काफी Disturb करती है इसलिए अगर आपको कभी भी Future में ऐसा Msg मिले तो जल्दी से Popup ads को Remove कर दीजिये ।


Adnow Account का Approval कितने दिन में मिलता है ।

अगर आप Adnow Publisher बनना चाह रहे तो में आपको बता दू की यहाँ आपको 1 Mints में Fully Account Approval मिल जाता है इसलिए ये इतना Adsense जितना Strict नहीं है यहाँ आपको हाथों हाथ Approval मिल जाता है और आप Adnow की Ads उसी Time लगा सकते हो ।

Adnow Pay कैसे करता है :-

Adnow की payment के लिए आपको Adsense की तरह 1 Month का वेट नहीं करना पड़ता  क्योंकि Adnow आपको Every Week यहाँ आपको Pay कर सकता है बस आपके Adnow Wallet में कम से कम $20 होने चाहिए तभी Adnow आपको Payout करेगा । Adnow आपको Payout Paypal , Wire , E-Payment के जरिये करता है और इनसे सीधे आप अपने बैंक अकाउंट में Transfer करवा सकते है  और इसकी Payout आपके Paypal में 3 से 4 दिन के अंदर Receive हो जाती है ।



Adnow पर New Account कैसे बनाये :-

Adnow पर new Account बनाना उतना ही easy है जितना की Facebook Account क्रेट करना । तो चलाये सबसे  पहले आप Adnow.com/sign-up वेबसाइट Open कर लीजिए या फिर आप यहाँ से सीधे Publisher Sign Up पेज पर click करके Visit कर सकते हो ।

वेबसाइट Open करने के बाद आपको एक Sign Up Form मिलेगा आपको वो Form Complate भरना है ।

  1. सबसे पहले आपको अपना Name डालना होगा
  2. अब आपको अपनी Email Id डालनी होगी
  3. इसके बाद आपको अपनी Language Select करनी होगी
  4. और अब आपको अपना password यहाँ डालना है
  5. Same Password आप यहाँ डाले
  6. Skypy Box को आप यहाँ खली छोड़ दे ।


और अब I Accept और Im Not  या robot के Box को क्लिक करके Submit Button पर क्लिक कीजिये

What is Adnow



अब आपकी Mail Id पर Adnow की तरफ से Verification Link गया होगा और उस link को एक बार आपको Open करना होगा और open करने के बाद आपका Adnow Account Activate हो जायेगा और अब आपको अपना Adnow Account Open करने के लिए अपने adnow Account को Login करना होगा ।

Adnow ki Jankari

Account  को Login करने  के बाद अब आपको सबसे अफले अपनी वेबसाइट को यहाँ Add करना होगा । तो सबसे पहले आप वह Add Site पर Click कीजिये जैसा की आप नीचे Image में रहे है

Adnow Se Paise Kaise kamaye



अब आपको Adding a Site की Detail आपको यहाँ डालनी है इसमे आपको ये बताना होगा की आपकी साइट का नाम क्या है आपकी site का Url क्या है आपकी Website पर traffic कितना है और आपकी website की Language क्या है , कुछ इस प्रकार की जानकारी आपको यहाँ add करनी है । और फाइनली इसको Add पर Click कर दे

Adnow Make money with website


Adding a site को Add करने के बाद अब आपको Add a Widget पर Click करना है क्योंकि यहाँ से आपकी site के लिए Add क्रेट की जायेगी

Adnow se Paise Kaise Kamaye jate hai


तो अब आपके सामने Adding a widget के अंदर Widget Type में Native Ads को Select करते हुए Add a Widget पर Click कीजिये ।

Adnow in Hindi



तो अब आपकी Site पर जिस प्रकार की ads Display होनी है उसका Example आपको यहाँ देखने को मिलेगा तो अब आपको HTML वाले Text को Click कीजिये , जैसा की आप नीचे की Image में देख सकते है

Adnow Par New Account Kaise banaye

HTML पर Click करने के बाद अब आपको यहाँ पर दो Box दिखाई देंगे जिनमे HTML Code होंगे । अब आप इन दोनों Code को अपने Blog में Paste कर दीजिये । और इसको यहाँ से Save कर दीजिये ।

Adnow se Money earn kaise kare

तो चलिए अब में आपको बताता हूं कि Blogger Blog में Adnow की Ads कैसे लगाते है

ये भी पढ़े :- Blogger Blog में Adsense  की ads कैसे लगाये
ये भी पढ़े :- Taboola Ads क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये 
ये भी पढ़े :- Chitika Ads क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये
ये भी पढ़े :- Google Adsense पर New Account कैसे बनाये 

Adnow की Ads Blogger Blog में कैसे लगाते है 

Adnow की Ads लगाने के लिए सबसे पहके आप अपने Blog के Dashboard में आ जाइये

तो अब आपको सबसे पहके Layout को Select करना होगा ।

और अब आपको वो Position Select करनी होगी जहा आप Ads लगाना चाहते है तो वहाँ से आप
Add a Gadget पर Click कीजिये।

अब वहां आपको HTML/Java Script वाला Option मिलेगा उसको क्लिक कीजिये ।

अब आपके सामने HTML/Java Script वाला वाला खली Box open हो जायेगा ।


तो अब आपको adnow का पहला Html Code Copy करके यहाँ पेस्ट करना है ।

और फिर से एक बार और add a Gadget पर click कीजिये और वहाँ से फिर HTML/Java Script को select कीजिये और अब आपका Adnow वाला 2nd HTML code यहाँ paste कर दीजिए ।


तो ऐसा करके आप आप अपने Blog में Adnow की Ads लगा सकते है ।



दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपके  इस Article से सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे और फिर भी आपके मन में कोई sawal Javab रह गया हो तो आप हमे Comment कीजिये या फिर हमे WhatsApp कीजिये हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे ,
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको ये Article पसंद आई होगी तो plzz इस Post facebook और अपने दोस्तों से शेयर करना न भूलियेगा और हमारी वेबसाइट को जरूर subscribe कीजियेगा , धन्येवाद।

Adnow kya hai , Adnow se Paise Kaise Kamaye , Adnow par new Account Kaise banaye , Adnow in hindi , Adnow ki puri jankari hindi me , Adnow ki ads Blog me Kaise lagate hai , Adsense vs Adnow , Adnow Make money , How To make Money With Adnow ,

1 comment:

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi