Sunday, March 24, 2019

HDFC Net Banking कैसे Activate करे


'HDFC Net Banking कैसे Activate करे' How To Activate HDFC Net Banking In Hindi
अगर आप एक HDFC बैंक के नए ग्राहक हैं तो सीधी सी बात हैं आपके पास HDFC नेट बैंकिंग की सुविधा किट आपको जरूर प्रोवाइड करवाई जाती हैं। नेट बैंकिंग के माध्यम से आप बहुत से ऐसे काम घर बैठे कर सकते हैं जो काम आपको बैंक जाने मैं करने पड़ते हैं।
अगर आपको एक नया एटीएम कार्ड अप्लाई करना हैं तो आप नेट बैंकिंग के जरिये अपना न्यू एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं वो भी बिना बैंक जाए। HDFC Net बैंकिंग के जरिये एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करे उसके बारे मैं हम आपको कभी भविष्य मे आपको बताएंगे लेकिन आज हम आपको HDFC बैंक की Net बैंकिंग कैसे शुरू  करे के बारे मे बताने वाले हैं इसलिए आप यह आर्टिकल शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ते रहिये।

एचडीएफसी नेट बैंकिंग कैसे शुरू करे ( HDFC Net Banking Kaise Shuru Kare )

एचडीएफसी नेट बैंकिंग शुर करना बहुत आसान हैं और हर एचडीएफसी यूजर को नेट बैंकिंग  क्यों इस्तमाल करनी चाहिए इसके बारे मे हमने आपको ऊपर बता दिया हैं। एचडीएफसी नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एचडीएफसी नेट बैंकिंग की ऑफिसियल वेबसाइट
https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking पर विजिट करना होगा। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं की कैसे आप एचडीएफसी नेट बेकिंग शुरू कर सकते हैं।

Step 1 सबसे पहले आप HDFC Net Banking की Official वेबसाइट पर विजिट करे।

Step 2 अब आपको अपना Customer ID नंबर डालना हैं यह नंबर आपको HDFC Net Banking की किट पर मिल जाएगा।

Step 3 अब आपको अपना I-PIN Password डालना हैं यह Password आपको HDFC Net Banking की किट पर मिल जाएगा। अब आप Login बटन पर क्लिक कर दे।
Step 4 अब आपके सामने New Password बनाने के लिए एक न्यू विंडो ओपन होगी। सबसे पहले आपको Old Password मैं वही I-PIN वाला Password डालना हैं जो आपने पहले IPIN वाले पासवर्ड से लॉगिन किया था।

New Password इसमे आपको अपना न्यू पासवर्ड डालना हैं आपके पासवर्ड  अल्फा न्यूमेरिक और कैरक्टर का होना चाहिए। अगर आपको समझ नही आया हैं तो मैं आपको बताता हूं। आपको अपना पासवर्ड कुछ इस तरह से बनाना हैं मान लीजिए आपका नाम Vijay हैं। तो आप अपना Password Vijay@869 जैसा बना सकते हैं।

Confirm New Password I-Pin में आपको अपना वही न्यू पासवर्ड डालना हैं जो आपने अभी अभी New Password मैं डाला हैं। अब आप इसकी टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करते हुए Confirm पर क्लिक करे।
मुबारक हो आपकी Net Banking पूरी तरह से शुरू हो चुकी हैं अब आप अपना बैलेंस अपनी Net बैंकिंग मैं देख सकते हैं नेट बैंकिंग के जरिये आप न्यू चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं और भी बहुत से ऐसे काम हैं जो आप अपनी नेट बैंकिंग के जरिये बहुत आसानी से कर सकते हैं।

दोस्तो हमे उम्मीद हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी अगर आप HDFC ग्राहक हैं तो आप यह आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई और सहायता चाहिए तो आप हमें WhatsApp 8295245440 पर Msg करके पूछ सकते हैं हमे आपकी सहायता करने में खुशी होगी।

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi