Tuesday, June 5, 2018

Ajmer बिजली का बिल Online Pay कैसे करे ( AVVNL )

Ajmer Electricity Bill Pay Online In Hindi , अजमेर बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरे , AVVNL Bill Pay Online in hindi , How To Pay AVVNL Electricity Bill In Online , Ajmer Vidhyut Vitran Nigam Limited , घर बैठे अजमेर बिजली का बिल कैसे भरे  दोस्तो कुछ इसी प्रकार के सवाल आपके मन और दिमाक में चल रहे हैं तो आज आप सही जगह पर आ गए हैं। दोस्तो आज की इस आर्टिकल में हम आपको अजमेर बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरे इसके बारे में आपको जानकारी से बताएँगे इसलिए आप यह आर्टिकल शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ते रहिये।
दोस्तो जैसा कि आपको पता है कि भारत अब पूरी तरह से डिजिटल हो गया हैं। भारत के अंदर अब सबकुछ काम Online किये जाते हैं। Shopping से लेकर खाने तक कि चीजे आपको Online मिल जाती हैं। तो ऐसे में अब अजमेर ने भी AVVNL बिजली का इस्तेमाल करने वाले अपने ग्राहकों के लिए अजमेर online Bijli Bill Pay Portel ओपन कर दिया हैं। जिसमे अब अजमेर वासियों को अजमेर बिजली बोर्ड जाने की जरूरत नही पड़ेगी।


अजमेर ने Electricity Bill Pay Online Portel शुरू तो कर दिया हैं लेकिन कुछ लोगो को इसमे भी बहुत सी कठनाइयों का सामना करना पड़ता हैं क्योंकि जो भी पहली बार अजमेर बिजली बिल Pay ऑनलाइन करने के लिए site ओपन करते हैं तो उनको वहां से Bill Pay वाला लिंक नही मिल पाता हैं।


इसलिए आज में अजमेर वासियों के लिए एक ऐसा आसान तरीका लेके आये हैं जिससे आप मात्र 1 मिनट के अंदर आप अपना बिजली का बिल Online Pay कर सकते हैं। वैसे तो दोस्तो आप अजमेर बिजली bill Pay Online Paytm और Phonepe से Online कर सकते हैं लेकिन हम आपको वेबसाइट के माध्यम से आपको बताएंगे कि आप कैसे अजमेर बिजली का Bill online pay कर सकते हैं। आप इस तरीके से बिजली का बिल अपने कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल का Use करके बिल Pay कर सकते हो। तो चलिए दोस्तो बाते तो बहुत हो गई अब में आपको अजमेर बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरते हैं इसके बारे में आपको live Bill pay करके बताते हैं।


अजमेर बिजली बिल Pay करने के लिए सबसे पहले आपको अजमेर बिल Pay करने वाली वेबसाइट पर जाना होगा आप सीधे हमारे इस लिंक का Use करके सीधे Bill Pay वाले पेज पर जा सकते हो 👉 :- Ajmer Bijli Bill Pay Online


जैसे ही आप इस साइट ओपन करोगे तो सीधे आप अजमेर बिजली बिल Pay करने वाली Site पर पहुच जाएंगे।


जैसा कि आप अब देख सकते हैं अब आपको अपना K Number डालना हैं जो 1 से स्टार्ट होता हैं और 12 डिजिट का नंबर होता हैं। और यही आपका एकाउंट नंबर होता हैं। ये नंबर आपको डालना हैं।


अब आपको नीचे वाले Box में अपनी Email Id डालनी हैं ताकि Bill Pay होने के बाद आपको इसकी Receipt मिल जाय। अगर आपकी email Id नही हैं तो आप यह आर्टिकल पढ़े 👉:- Email Id कैसे बनाये।


K Number और Email Id डालने के बाद अब आप इसको submit कर दे।
Submit करने के बाद अब आपके सामने बिजली बिल पे करने वाला पेज ओपन होगा निसमे आपका नाम और आपको कितना बिजली का बिल Pay करना हैं ये सब प्रकार की जानकारी आपको इसमे मिल जाएगी। अब आपको कुछ नही करना बस अब आप Pay पर click कर दे।
Pay पर क्लिक करने के बाद अब आपको payment Method Select करना हैं। आपको जोनसा भी Payment Method अच्छा लगे आप वो सेलेक्ट करे। में यहाँ आपको Debit Card से Payment करने के बारे में बताने वाला हु क्योंकि डेबिट ATM Card तो सभी के पास मिल जाते हैं।


सबसे पहले आप अपने ATM Card के आगे छपे 16 डिजिट नंबर यहां डालिये।

अब आप अपने ATM Card की Expire Date डाले

अब आप आपको CVV नंबर डालना हैं यह CVV नंबर आपके ATM Card के पीछे मिल जाएगा। यह CVV नंबर आपको लास्ट 3 नंबर डालने हैं।


 Account Holder में आपको उसका नाम डालना है जिसका आप ATM Card Use कर रहे हैं Account Holder नाम डालने के बाद Make Payment पर क्लिक कर दे
अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP Msg आएगा वो OTP Code आपको यहां डालना हैं और इसको सबमिट करना है।

बधाई हो आपका अजमेर AVVNL बिजली का बिल ऑनलाइन भरा जा चुका है। बिल  की Receipt आपके मोबाइल नंबर और email Id पर 3 बाद आ जाएगी।


तो ऐसा करके आप अजमेर का बिल Pay ऑनलाइन कर सकते हैं। दोस्तो हमे उम्मीद हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी रहा होगा। दोस्तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi