Wednesday, February 14, 2018

Railway RRB Group D 62907 Vacancy की पूरी जानकारी हिंदी में

Railway ने अभी हाल ही में RRB Group D के लिए बम्पर भाड़ Vacancies के लिए Online आवेदन लेना शुरू कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस RRB Group D फॉर्म को Apply करने के लिए इच्छुक है वो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहिए।
Railway 62907 Post
Railway Recruitment Board ने अभी हाल में Group D के लिए 62907 Vacancies के लिए 10 फरबरी 2018 से आवेदन लेना शुरू कर दिया है। अगर आप भी RRB Group D में सरकारी नोकरी करने के लिए इछुक है तो नीचे दी गई सभी Recruirtment को अच्छे से पढ़ ले और बाद में अप्लाई करे।

Railway RRB Group D Recruitment Online 2018 Full Information In Hindi

Railway RRB Form को Apply फीस क्या है।

RRB Group D Form को Apply करने के लिए General Candidate को Rs.500/- रुपये आवेदन फीस देनी अनिवार्य होगी।

Sc & St Candidate को यहां आवेदन फीस Rs.250/- रुपये देनी होगी।

PH Candidate वालो को भी यहाँ Rs.250 Rupay फीस देनी है।

और All Category Female Candidates को भी यहां 250 रुपये आवेदन फीस देना अनिवार्य होगा।

RRB Group D Form Apply Last Date

Railway RRB Group D Form की Online Application 10 फरबरी 2018 से शुरू हो रही है।

RRB Group D Form को Apply करने के लिए इस Form की Last Date 12 March 2018 है।

Railway RRB Group D Form Fee Online कैसे करे

इस Form को Apply करने के बाद आप इस Form की फीस भी Online जमा करा सकते हैं। ऑनलाइन फीस जमा कराने के लिए आप अपने बैंक का Debit/Credit Card का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके अलावा अगर आप Net Banking जैसी Service Use करते हैं तो आप वहां से भी Online Pay कर सकते हैं। RRB की आवेदन फीस  आप 10 March 2018 तक कभी भी pay कर सकते है।


अगर आप net Banking या Debit Card जैसी Service Use नही करते हैं तो आप इस फॉर्म को E Challan के जरिये भी अपनी Fee Pay कर सकते हैं। E Challan की Fee आपको 10 March 2018 से पहले Bank में जाकर जमा करनी होगी।

RRB & Zone Wise Vacancy Details
RRB & Zone Wise Vacancy Details
RRB Group D Form को Apply करने के लिए Age Limit क्या है ?

RRB Group D Form को Apply करने के लिए आपकी कम से कम age 18 होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा इस Form को apply करने के लिए आपकी age 31 साल होनी चाहिए। Age Relaxation Extra as Per Rules ।

Railway Group D Form Eligibility क्या है ?

Railway Group D Form को apply करने के लिए आप 10वी Class में पास होने चाहिए Or RRB Group D Post से Related Trade आपके पास  ITI ( NCVT / SCVT ) Certificate में होनी चाहिए तभी जाकर आप इस Form को Apply कर सकते हैं।

RRB Group D Physical Eligibility क्या है ?

Physical Eligibility की बात की जाय तो यहाँ आपको Physically दो टेस्ट देने होंगे ।

No.1 आपको पहला Physically Test पास करने के लिए आपको 35 किलो वजन अपने शरीर पर उढ़ाकर 100 मीटर की रेस को 2 मिनट के अंदर पूरा करना होगा।

No.2 पहला Physically Test पास करने के बाद आपको 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड के अंदर पूरी करनी है।

इसमे आपको एक ही चांस दिया जाएगा।

RRB Group D Female Physically Eligibility क्या है

Female Physically की बात की जाय तो Female Candidates को भी 2 तरह के टेस्ट के चयन से गुजरना पड़ेगा।

No.1 Female Candidate को अपने शरीर पर 20किलो वजन उठाय 100 मीटर की दौड़ को 2 मिनट में पूरा करना है।

No.2 पहला टेस्ट पास करने के बाद Female Candidate को 1000 मीटर की दौड़ को 5 मिनट  40 सेकंड के अंदर पूरा करना होगा।

महिलाओ को भी यहां सिर्फ एक ही चांस दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi