Thursday, March 28, 2019

Train Driver कैसे बने । ट्रैन ड्राइवर बनने की पूरी जानकारी हिंदी में


"Train Driver कैसे बने" How To Become Train Driver In Hindi आज की इस Post में हम आपको बताने वाले हैं की एक Train Driver बनने के लिए हमारे पास क्या Qualification चाहिए होती है । तो दोस्तो आज में बात करने वाले हु Assistance Pilot Criteria के बारे में इसलिए अगर आपको एक ट्रेन ड्राइवर बनना है तो आपको क्या Qualification चाहिए आपकी क्या Medical क्षमता होनी चाहिए । और आसान भाषा मे बोले तो Train Driver कैसे बनें ।

Train Driver Banne ke liye kya Qualification honi Chahiye

दोस्तो काफी सारे ऐसे Student होते है जो Railway में Job करना चाहते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो Railway में Train Driver बनना चाहते है । वैसे तो काफी स्टूडेंट 10th पास करने के बाद Railway में Train Driver बनने का सपना देखते हैं लेकिन कुछ ही student अपने सपने को साकार कर पाते हैं । इसलिए अगर आपने अपने मन मे ठान रखी है कि मुझे Train Driver बनना है तो आप हमारे ये Post Last तक पड़ते रहिये क्योंकि इसमे हम आपको Railway Train Driver नोकरी पाने में बारे में आपकी क्या Qualification होनी चाहिए और Train Driver के Exam का क्या Syllabus होता है इसमे  आपसे क्या माइंड ऑफ टेस्ट सवाल पूछे जा सकते हैं । और भी बहुत कुछ जो हम इस Post में जानने वाले हैं , तो चलिए स्टार्ट  करते हैं


Train Driver के लिए क्या Qualification होनी चाहिए


Train Driver बनने के लिए आपके पास मिनिमम 10th क्लास का सर्टिफिकेट होना चाहिए और इसके साथ आपके पास 2 Year का ITI Deploma होना चाहिए । 10th + 2 Year ITI Deploma या  Polytechnic Diploma । अगर आपके पास अगर आपके पास ये Qualification है तो आप RRB Pilot Indian Train Driver का Exam दे सकते हैं ।


Train Driver बनने के लिए क्या Age होनी चाहिए


Indian Train Driver बनने के लिए आपकी मिनिमम Age 18 होनी चाहिए और Maximum 30 Year Age होनी चाहिए । RRB Pilot Train Driver के लिए Age 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए


तो चलिए अब हमको Qualification और Age के बारे में तो जान लिए  , तो अब हम आपको बताते है कि Loco Pilot Train Driver के Form भरने के बाद आपका exam Syllabus कैसा होता है , कोनसे सब्जेक्ट पर आपको कितने नंबर मिलते हैं


Train Driver Syllabus में क्या होता है ।


Train Driver Syllabus में आपसे General Awareness , General intelligence , General Science , arithmetic जैसे बहुत से सवाल आपसे एग्जाम के दौरान लिखित परीक्षा में आपको देने होते है । आप नीचे दी गई Image में देख सकते हैं कोनसे Subjects पर कितने Marks मिलते है और कितने सवाल पूछे जाएंगे , और जितने सवाल पूछे जाएंगे आपको उतने ही Minutes का टाइम मिलेगा यानी कि एक सवाल का आपको एक मिनट का टाइम मिलेगा ।


Train Driver Exam Clear करने के बाद कोनसा Text होता है

Train Driver Exam पास करने के बाद आपको एक और टेस्ट देना पड़ता है , वैसे इस टेस्ट में बहुत ही कम Candidate फैल होते है । इस एग्जाम में आपका Mind टेस्ट किया जता है जिससे से पता चलता है कि आप अपने शारीरिक दिमाक से कितने तंदुरुस्त है । आपसे इस एग्जाम में ऐसे दिमाक फिराने वाले पर्सन पूछे जाएंगे जिसको आप बहुत ही ध्यानपूर्वक हल कर सकते हो । ये एक प्रकार का Sycology Text होता है और ये भी Exam आपको लिखित परीक्षा में देना होगा यहां पर भी आपको एक सवाल का एक ही मिनट मिलता है ।



आप नीचे दी गई image में उस सवाल को Examples के तौर पर देख सकते हैं । आपसे कुछ ऐसे ही दिमाक फिराने वाले सवाल पूछे जाते हैं ।



Train Driver के Medical टेस्ट में क्या होता होता है


पहला और दूसरा Exam क्लियर  करने के बाद अब आपका मेडिकल टेस्ट होता है । इस medical test में ज्यादातर आपकी आंखों की तरफ बहुत धियान दिया जाता है । और आपकी आंखों में किसी प्रकार का दृष्टिद्रोण नही होना चाहिए । Railway Driver में
सबसे पहत्वपूर्ण Test आंखों का ही होता है वैसे तो और भी महत्वपूर्ण टेस्ट होते है लेकिन ज्यादातर आंखों का टेस्ट ही महत्वपूर्ण होता है



दोस्तो एक Train Driver बनने के लिए बस यही था जो मैंने आपको इस पोस्ट में बताया है । दोस्तो इस पोस्ट की Request हमारी साइट whatsapp ब्रॉडकास्ट में बहुत से Users ने हमसे की थी । इसलिए  हमने ये Requested Post Publish की है


दोस्तो जैसा कि आपको पता चल गया होगा कि इस टेस्ट को 4 चरण होते है पहली आपकी Qualification और Age दूसरी आपका Written Test तीसरा आपका Sycological Test और चौथा आपका Medical Test । और अगर आप ये सभी Test Successful Clear कर देते हैं तो आप भी अपना सपना साकार कर सकते है आप भी एक Indian Train Driver बन सकते हैं ।


 दोस्तो मुझे उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी । और अगर आपको इस पोस्ट ये Relates कोई सवाल जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं या फिर आप हमें whatsApp कीजिये हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे और इस पोस्ट को Facebook और WhatsApp पर शेयर करना ना भूले, धन्येवाद ।

3 comments:

  1. agr hamare haath par tattoo aur koi dag hai to koi problem to nahi na

    ReplyDelete
  2. Bhai ye batao ki U.P ki vacancy kis naam se jaani jaati hai or bhai har saal vacancy nikalti hai ki nhi bhai jawab jarur dena

    ReplyDelete
  3. Bhai bta do ki vacancy har saal nikalti hai ki nhi

    ReplyDelete

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi