Thursday, October 12, 2017

Airtel का सबसे सस्ता smartphone Karbonn A40


Hello Friends , आज की इस Post में हम आपको बताने वाले Airtel के new Smartphone के बारे में जिसकी कीमत ₹1399 रुपये है ये अब तक का Airtel का सबसे सस्ता smartphone साबित हो सकता है ,
Karbonn A40
Jio और Airtel में इतना ज्यादा Compitition चल रहा है । जिसका फायदा यूज़र्स को मिल रहा है Airtel हर वो कोसिस कर रहा है जिससे Jio पर फर्क पड़े ।  हालही Jio ने अपना एक Keypad Mobile लॉन्च किया था जिसकी कीमत 1500 रुपये थी और वो भी जब तक जब आप इसको 3 साल Use न कर ले । 3 साल बाद आप जिओ के फ़ोन को Return करके 1500 रुपये वापस ले सकते हैं । तो ऐसे में Airtel ने फिर से Jio को टक्कर देने के लिए Karbon स्मार्टफोन से साझा किया है और  अब Airtel और Karbon कंपनी मिलकर Airtel Karbon A40 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है । जिसकी कीमत आपको 1399 रुपये पड़ने वाली है । इस लिहाज से Airtel जिओ डेटा Internet और स्मार्टफोन अब Compitition देखने को मिलने वाला है। और इससे हमको और आपको ही फायदा मिलने वाला है


Airtel और Karbon कंपनी की और से जारी एक बयान में कहा गया है कि अपने इस ऑफर के तहत Karbonn A40 Indian फोन ग्राहकों दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी ने कार्बन से Partnership की है।

ये भी पढ़े :- India का सबसे सस्ता Laptop

ये भी पढ़े :- India के Top-5 Music System 

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक मौजूदा समय में Karbonn A40 Indian की कीमत Online 3200 रुपये है, लेकिन इस फोन को 1,399 रुपये की इफेक्टिव प्राइस पर बेचा जाएगा। यह फोन पूरी तरह से टचस्क्रीन है और इसमें डुअल सिम 4जी सपोर्ट दिया गया है।


इस फोन में YouTube, WhatsApp और Facebook जैसे सभी पोपुलर ऐप चलेंगे। इस फोन के साथ कंपनी ने 169 रुपये का मंथली प्लान पेश किया है जिसके तहत अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 500 एमबी डाटा रोज मिलेगा। प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।


Karbonn A40 Smartphone को आप Karbonn Store से 2,899 रुपये में खरीदा जा सकेगा। अगर Online जाओगे तो इसकी कीमत Amazon पर 3200 रुपये हैं इसके बाद अगले 36 महीनों तक यानी 3 साल तक 169 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद 18 महीने बाद ग्राहकों को 500 रुपये का Cash back और 36 महीने बाद 1,000 रुपये का Cash back मिलेगा। इस तरह 1,500 रुपये का Cash back मिलेगा। Karbonn A40 Smartphone की Infective Price 2899-1500=1399 रु.।


इस Smartphone में आपको 4 inch की Display यहां आपको मिलती हैं , यहां आपको Android नूगट 7.0 जो कि इस समय काफी latest Version हों  1.3 GhZ का Processor भी ढिक है यहां आपको 1400mah की बैटरी से संतुष्टि करनी होगी और आपको इसमे 1GB की Ram और 16GB की Internal Storage यहां आपको मिलता है जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2 MP का रियर और 0.3 MP का Front Camera है। इसके अलावा 4G/3G/2G/ VoLTE सपोर्ट के साथ Wi-Fi, Bluetooth, GPS जैस फीचर्स हैं।

दोस्तो अगर आपको Airtel का Smartphone Karbonn A40 Purchase करना है तो आप amazon से online खरीद सकते हैं , दोस्तो अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आई हो तो इसको facebook और WhatsApp शेयर करना ना भूले , धन्येवाद ।

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi