Friday, March 29, 2019

अब WhatsApp से होगी Digital Payment UPI के जरिये


Hello Friends , WhatsApp Se Paise Transfer Kaise kare आज हम आपको बताएंगे कि अब WhatsApp से भी हो सकती है Digital Payment और इसके लिए UPI को लिया जाएगा इसके अंदर । UPI का मतलब Unified Payment Interface होता है और इसका काम Online payment Transfer करने का होता है जैसे की NEFT , iMPS , और UPI । UPI के जरिये हम किसी को भी one day payment transfer कर सकते है UPI से आप Holiday के दिन भी किसी को भी online money transfer कर सकते है ।

WhatsApp Digital Payment Transfer For UPI Mode

जैसा की whatsApp को आज दुनियाभर के सभी लोग इसको use करते है तो अब WhatsApp कुछ ही दिनों के अंदर WhatsApp में UPI Add करने को जा रहा है जिससे whatsApp user अपने बैंक अकाउंट से whatsapp को link करके सीधा UPI से connect करके किसी को भी instantly पैसे Transfer कर सकते है । इसलिए अब भारत Digital Payment transfer सर्विस Add करने जा रहा है जिसको अब मंजूरी भी मिल गई है ।

और अब National Payment Corporation Of India (NPCI) WhatsApp को Digital Payment के लिए बैंकों से Partnership करने के लिए अब WhatsApp को हरी झंडी मिल गई है आपको बता दे की whatsApp ने काफी समय पहले NPCI को लेकर अपना सुझाव रखा था लेकिन अब इस बात को NPCI ने मंजूरी दे दी है

और अब whatsapp कई बैंकों के साथ पार्टनरशिप करेगी और फिर WhatsApp को इंडिया में Update किया जाएगा । जिससे whatsApp के अंदर Payment transfer करने का Option आ जाएगा , इससे पहले ये Service Instantly Msg App Hike भी ऐसा काम कर चुकी है जिससे कोई भी hike को use करके किसी को भी पैसे Transfer कर सकता था ।  और हम आपको बता दे की  WhatsApp Payment Transfer करने के लिए UPI Service की help लेगा जिससे 24 घंटे में किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे tansfer किये जा सकते है ।

UPI काफी Famous सर्विस है Payment Transfer करने के लिए । NPCI Deta के मुताबिक UPI से अब तक 10 Millions से ज्यादा Transition India में की जा चुकी है ।

ये भी पढ़े :- ATM Card से पैसे Transfer कैसे करे किसी भी बैंक में

ये भी पढ़े :- SBI Bank से Quick Money Transfer कैसे करे 

ये भी पढ़े :- WhatsApp से GIF Animated Video Clips कैसे बनाये

ये भी पढ़े :-  Mobile Banking से Fund Transfer कैसे करे
और अभी के लिए इस Update में इतना ही बताया गया था और तमाम दुनिया की Tech News जानने के लिए आप हमारा Blog Sonurajput.com पर Visit करते रहिए . धन्येवाद ।

1 comment:

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi