Tuesday, December 30, 2025

Krish Ka Gana Sunega Le beta Viral Boy Biography in Hindi

 सोशल मीडिया पर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो किसी की भी किस्मत रातोंरात बदल सकता है। बीतों दिनों राजू कलाकार ने इंटरनेट पर 'तूने दिल पर चलाईं छोरियां' गाने से धमाल मचाया था और अब ''कृष का गाना सुनेगा' मीम के जरिए वायरल ब्वॉय धूम ने सच में धूम मचा दी है। इन दिनों इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर कृष का गाना सुनेगा के नाम से एक वीडियो वायरल है!

Krish ka gana sunega Viral Boy In Instagram


Krish ka gana sunega le beta Viral Reel Or Biography in hindi


सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक लड़का है जो लोगों से पूछता है कि ‘कृष का गाना सुनेगा? सुनेगा कृष का गाना?’ इसके बाद फिर लड़का कृष फिल्म का ‘दिल ना दिया’ गाना सुनाता है। साथ ही लड़का अपने अंदाज में कुछ डांस स्टेप भी करके दिखाता है। जिस तरह से लड़का इस गाने को गाता है और उस पर अपने हाथ चलाता है, वो अब वायरल है और हर कोई उस पर लगातार रील्स बना रहा है। इस लड़के का ये वीडियो अब पिछले कुछ दिनों से तेजी से वायरल है। मौजूदा समय में 21 साल पहले आई ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म कृष का 'दिल ना दीया' (Dil Na Diya Song) गाना जमकर ट्रेंड कर रहा है, जिसकी वजह कचरा बीनने वाला एक गरीब लड़का है। आइए जानते हैं कि असल जिंदगी में वह कौन है और कहां रहता है। हर ओर बस यही सुनने को मिल रहा है कि ‘कृष का गाना सुनेगा…’ वीडियो इतना वायरल हुआ कि साल 2025 के सबसे पॉपुलर मीम्स में से एक बन गया है।



कृष का गाना सुनेगा ले बेटा वायरल ब्वॉय झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है। सोशल मीडिया पर इसकी प्रोफाइल धूम नाम से बनी हुई है, हालांकि, इसका असली नाम पिंटू Pintu है। पिंटू के पिता का नाम ओम प्रकाश है और माता का नाम पार्वती है। वह कचरा बीनकर अपना गुजरा करता है। इस दौरान उसका एक वीडियो सामने आया, जब वह सामने वाले शख्स से ये कहते हुआ नजर आ रहा है- कृष का गाना सुनेगा, दिल ना दिया ले बेटा, इस लड़के की ये लाइन्स अब खूब पॉपुलर हो गई हैं और इसपर जमकर रील्स बनाई जा रही हैं। 



सिर्फ गाने ही नहीं बल्कि बच्चे के डायलॉग्स भी काफी वायरल हो रहे हैं। ‘कृष का गाना सुनेगा’ के अलावा ‘हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था’ और ‘धूम मचाले, मचाले धूम’ भी काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं। एक वायर वीडियो में बच्चा अपने बारे में बताता है कि मां अब इस दुनिया में नहीं है। पिता ने दूसरी शादी कर ली और सौतेली मां उसे खाना तक नहीं देती। वो कहती है कि पैसे लाओगे तभी खाना मिलेगा। इतना ही नहीं बच्चा बताता है कि चाचा-चाची ने उसे मारकर घर से भगा दिया। फिलहाल इतने कष्टों का सामना करने के बाद सड़क पर कचरा बीनने वाला यह बच्चा आज सोशल मीडिया पर स्टार बन चुका है।


इस गरीब लड़के के कॉन्फिडेंस और दिल को छूने वाली आवाज ने सभी का दिल जीत लिया है। वायरल ब्वॉय धूम के इस वीडियो की वजह से कृष फिल्म का दिल ना दिया गाना फिर से लाइमलाइट में आ गया है।

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi