Tuesday, May 7, 2019

PSEB पंजाब 10th और 12th Class का Result कैसे देखे

Punjab Result Kaise Dekhe , PSEB 10th Class Result kaise dekhe 2019 , PSEB 12th Class Result Kaise Check Kare, How TO Check PSEB 10th Or 12th Result In Hindi,
punjab-board-10th Or- 12th-result-2019
(फोटो क्रेडिट ऑफिशियल वेबसाइट पंजाब बोर्ड)
"PSEB 10th Result 2019 In Hindi" "PSEB 10th Result 2019 In Hindi" पंजाब स्‍कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) जल्द ही 10वीं (PSEB 10th result 2019) और 12वीं (PSEB 12th result 2019) के नतीजों का ऐलान करने वाला है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) द्वारा 15 मई को घोषित किया जा सकता है। PSEB 10वीं का परिणाम पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in. पर जारी किया जाएगा। हालांकि, पंजाब बोर्ड द्वारा रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।

PSEB ने 15 मार्च से 2 अप्रैल 2019 तक कक्षा 10 की परीक्षाएं आयोजित की थी. जबकि  Punjab Board PSEB की परीक्षाएं 1 मार्च से 29 मार्च तक हुईं. पंजाब बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा अब संपन्न हो चुकी है बस अब स्टूडेंट्स को Results का इन्तजार हैं.

पंजाब बोर्ड अपनी अधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करेगा. हालांकि नतीजे कब जारी होंगे, इसे लेकर PSEB की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. नतीजे जारी होने के बाद बहुत से स्टूडेंट अपना रिजल्ट चेक करने PSEB की साइट पर विजिट करते हैं और इसी वजह से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट डाउन हो जाती है. इस स्थिति में छात्र examresults.net और indiaresults.com पर भी अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं.

अगर बात की जाय पिछले साल 10वीं पास रिजल्ट प्रतिसत के बारे मई तो हम आपको बता दे की पिछले साल कुल 59.47% छात्र पास हुए थे. जबकि 12वीं में 65.97% छात्र पास हुए थे. 10वीं और 12वीं में लुधियाना के ही छात्रों ने टॉप किया था. जहां 10वीं में लुधियाना के गुरप्रीत सिंह ने 98% अंकों के साथ टॉप किया था. वहीं अमिषा अरोड़ा ने 12वीं में 98.44% अंकों के साथ टॉप किया था

PSEB 10th और 12th Result कैसे देखे

Step 1. Punjab Board का रिजल्ट चेक करने के लिए Punjab Board की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर विजिट करें.

Step 2. इस Direct Link पर क्लिक करें- Click Here

Step 3. आपके स्क्रीन पर PSEB का रिजल्ट पेज होगा.

Step 4. Punjab Board Result आते ही स्क्रीन पर आपका Roll Number और अन्य डिटेल्स भरें.

Step 5. View Result पर क्लिक करें.

Step 6. आपके Screen पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi