Wednesday, December 12, 2018

SNDL Nagpur बिजली का Bill Online कैसे भरे

Nagpur  Bill Pay कैसे करे , SNDL Bill Pay Online , SNDL  Bijli ka Bill Kaise Pay Kare , How To Pay Nagpur Electricity Bill , Nagpur Electricity Bill Pay online In Hindi , Nagpur Electricity Information in hindi,
Nagpur SNDL Electricity Bill Pay online
दोस्तो अगर आप Nagpur के निवाशी हैं। और आप Nagpur ( SNDL  ) Electricity Use कर रहे हैं। और आप यह जानना चाहते हैं कि  Nagpur  Electricity Bill Online Pay कैसे किया जाता हैं तो आप यह आर्टिकल शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ते रहिये। नमस्कार दोस्तो मेरा नाम हैं सोनू राजपूत , और आज में आपको बताऊंगा की Nagpur बिजली का बिल आप घर बैठे अपने Mobile या फिर कंप्यूटर से ऑनलाइन कैसे भर सकते हैं।

Nagpur बिजली का बिल आप 2 तरह से भर सकते हैं No.1 Paytm और No.2 PhonePe , आप इन दोनों Application के माध्यम से अपना बिजली का बिल ऑनलाइन Pay कर सकते हैं। अगर आपके पास Smartphone नही हैं तो अपने कंप्यूटर या ऐसा मोबाइल जिसमे इंटरनेट चलता हो उसमे आप Paytm या PhonePe की वेबसाइट Visit करके Nagpur बिजली का बिल Online भर सकते हैं।

Maharashtra के अंदर 6  Electricity Suppliers कंपनी हैं जो Maharashtra के अलग अलग शहर में अपनी Electricity Supply करती हैं और सभी Private Limited Company's हैं। इसी तरह Nagpur के अंदर  Supply होने वाली ज्यादातर बिजली SNDL की होती हैं और यह कंपनी SNDL  Nagpur के अंदर आती हैं और SNDL जिसका Electricity Business लगभग पूरे Nagpur  में चलता हैं। तो चलिए अब में आपको बताता हूं कि कैसे आप घर बैठे SNDL Electricity बिल Pay कर सकते हैं।

India के अंदर आप 2 तरह से अपने SNDL Electricity बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं। तो चलिए में आपको दोनों तरीको से बताऊंगा की कैसे आप अपने  Nagpur  इलेक्ट्रिसिटी बिल पे ऑनलाइन कैसे कर सकते है।


Paytm से  Nagpur ( SNDL ) Electricity Bill Pay Online कैसे करे


सबसे पहले आप Paytm Application को Open करे

अब आप Paytm में Electricity वाले ऑप्शन पर Click करे

अब आप सबसे पहले अपनी State को Search करे

आप आप अपनी Electricity Company को सेलेक्ट करे क्योंकि  Maharashtra के अंदर 6 Electricity Supplier हैं आप  Nagpur SNDL को Select करे।

आप आप नीचे अपना Consumer Number डाले और Proceed पर Click कर दे।

अब आपका Nagpur Bill नीचे की तरफ आ जाएगा

अब आप अपना Electricity अमाउंट देख सकते हैं कि आपको कितना electricity बिल Pay करना हैं। अब आप Fast फारवर्ड पर Click करके Proceed पर Click कर दे।

Payment Method में आप Debit Card को Select करे क्योंकि Net Banking , Bhim UPI अभी भी बहुत कम लोग Use करते हैं इसलिए आप debit Card को Select करे

Step 1 :- अब आप अपने डेबिट कार्ड की 16डिजिट Number डाले

Step 2,3 :- Card पर छपे Expire Date Or Month डाले।

Step 4 :- Card के पीछे की तरफ CVV नंबर के आखिर के 3 अक्सर CVV नंबर में डाले

Step 5 :- अब Pay Now पर Click कर दे। अब आपके Mobile नंबर पर एक OTP Code आएगा और वो OTP Code आपको डालना हैं और Submit करना हैं।

बधाई हो आपका Nagpur SNDL  बिल भरा जा चुका हैं।


PhonePe से Nagpur SNDL Electricity Bill Pay कैसे करे


PhonePe से Nagpur बिल Pay करने के लिए सबसे पहले आप PhonePe App पर जाय और वहां पर आपको Recharge & Pay Bills के अंदर Electricity नाम का एक ऑप्शन मिलेगा आपको Electricity पर Click करना हैं।

अब आपके सामने इस एक लिस्ट आएगी जिसमे India के सभी Electricity Board होंगे जिसमे से आपको SNDL Nagpur को Select करे हैं।

Nagpur ( SNDL) को Select करने के बाद अब आपको अपना Consumer No डालना हैं। नंबर डालने के बाद अब आप इसको Confirm पर क्लिक कर दे।

अब आपके सामने आपका Bill आ जाएगा और आपको कितना Amount Pay करना हैं उसकी भी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। बिल देखने के अब आप अपने बिल को किस माध्यम से Pay करना चाहते हैं वो आपको यहां सेलेक्ट करना हैं। में आपको ATM वाले तरीके से बिल Pay करने के बारे में बताऊंगा क्योंकि ATM कार्ड सभी के पास मिल जाता हैं

Step 1 :- सबसे पहले आप Debit Card का चयन करें।

Step 2 :- अब आपको अपने ATM Card के आगे छपे 16 डिजिट नंबर यहां डालिये।

Step 3,4 :- अब आप अपने ATM Card की Expire Date Of Month डाले

Step 5 :- अब आपको अपना CVV नंबर डालना हैं यह CVV नंबर आपके ATM Card के पीछे छप्पा होता हैं। CVV नंबर में आपको लास्ट के 3 डिजिट नंबर डालने हैं।

Step 6 :- अब आप Pay Bill पर Click कर दे।

Step 7 ::- अब आपके Registered मोबाइल नंबर पर एक OTP Msg आएगा . वो OTP कोड आपको आपको OTP Box मैं डालना हैं और इसको सबमिट कर देना हैं ।

बधाई हो आपका Nagpur बिजली का बिल Online भरा जा चुका है। बिल  की Receipt आपके मोबाइल नंबर और email Id पर 3 दिन बाद मिल जाएगी।

तो ऐसा करके आप Nagpur बिजली का बिल ऑनलाइन Pay कर सकते हैं। दोस्तो हमे उम्मीद हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी रहा होगा। दोस्तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे। अगर आप Nagpur के निवाशी हैं तो आप यह आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi