Friday, March 29, 2019

WhatsApp Se Paise Transfer Kaise Kare


दुनिया की सबसे बड़ी Messaging App WhatsApp ने अपना हाल ही में एक Update Version Play Store पर Update किया है जिसमे अब आपको UPI वाला interface दिखेगा। WhatsApp UPI के जरिये हम किसी को भी बहुत आसानी से पैसे Transfer कर सकते हैं। लेकिन अभी ये फ्यूचर टेस्टिंग से गुजर रहा है लेकिन News एजेंसी IANS  के मुताबिक ये फ्यूचर सभी 20 करोड़ यूज़र्स तक पहुच जाएगा।

WhatsApp Se Paise Transfer Kaise Kare
WhatsApp Payment India में Payment UPI के अलावा SBI , ICICI , HDFC , Axix बैंक समेत लगभग 70 बैंक को सपोर्ट करता है। मार्किट पहले से Available Paytm Or Google Tez को WhatsApp UPI कड़ी टक्कर दे सकता है। जैसे आप हम सभी Normally Whatsapp पर Chat करते हैं वैसे ही आप normally किसी को भी WhatsApp UPI के जरिये पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। तो चलिए फ्रेंड्स अब हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने WhatsApp UPI के जरिये पैसे Transfer कर सकते हैं तो चलिए Friends स्टार्ट करते हैं।


WhatsApp से Payment Transfer कैसे करे।

सबसे पहले आपको अपना WhatsApp Application Play Store पर जाकर update करना है। Android Users के लिए whatsApp Payment वाला फ्यूचर 2.18.46 के वर्जन पर Available होगा।






WhatsApp Update करने के बाद आपको अपने WhatsApp Setting में जाना है और वहाँ आपको payment वाला विकल्प चुनना है।


अब आपके सामने WhatsApp की कुछ Term & Condition होंगी जिनको आप एक बार ध्यान से पढ़ ले। नियम व शर्ते में WhatsApp ने साफ साफ कहा कि अगर आपकी UPI Transactions Failed हो जाती है और आपके पैसे आपके Bank Account से कट जाते हैं तो इसमे WhatsApp की कोई जिमेवारी नही होगी।


नियम व शर्ते पढ़ने के बाद अब आपको अपना बैंक account Select करना है और Bank के साथ रजिस्टर्ड mobile number से Msg Send कर देना है। Msg चार्ज आपको डेड रुपए से 3 रुपये प्रति msg कट सकता हैं।


अब आपके मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से एक OTP msg आएगा और वो OTP आपको अपनी WhatsApp में Submit करना है। और अपनी UPI Pin Create करनी है।


UPI Pin Create करने के बाद अब आप अपने फ्रेंड्स और Family के किसी भी मेंबर को व्हाट्सएप्प के जरिये पेमेंट कर सकते हैं। WhatsApp से पैसे ट्रांसफर करने वाला ऑप्शन आपको Attachment में मिल जाएगा।


ऐसे ही Tech News सबसे पहले पाने के लिए आप हमें यहाँ email के जरिये सब्सक्राइब करे। धन्येवाद

Tag Line
Whatsapp se paise paise transfer kaise kare , whatsapp UPI kya hota hai, how to transfer whatsapp money in hindi , whatsapp UPI payment transfer in hindi ,

1 comment:

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi