Monday, October 16, 2017

Aarogya Jindal पर New Registrations कैसे करे [ Ncjimsonline.com ]


Hello Friends आज की ये मेरी पोस्ट हरयाणा निवासी लोगो के लिए हैं क्योंकि आज हम आपको बताने है कि कैसे आप Aarogya Jindal Website पर बहुत ही आसानी से registration कैसे कर सकते हैं और इस Registration के बहुत से फायदे है जो हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं ।

Ncjimsonline

दोस्तो हाल ही ही में Aarogya Jindal हॉस्पिटल ने अपना Online Portel Open कर दिया है जिसकी वेबसाइट ncjimsonine.com है इस वेबसाइट से आप Aarogya Jindal Website पर Registration कर सकते हैं।

Aarogye Jindal हरयाणा का एक बहुत बड़ा Science Medical of Institute के साथ एक बहुत बड़ा हॉस्पिटल भी हैं जहां रोगी का बहुत अच्छे से Check-Up भी किया जाता है वो भी बहुत ही कम Cost में । यहां देश विदेश से लोग अपना उपचार करवाने आते हैं

जैसे कि मैंने आपको बताया कि जिंदल हॉस्पिटल कितना फेमस है यहां लोग अपना उपचार करवाने आते हैं लेकिन यहां लोगो को एक दिक्कत आती है वो ये की लोग यहां पर्ची की लाइन में काफी समय तक लगे रहते हैं जिससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और पूरा दिन हॉस्पिटल में बीत जाता हैं तो ऐसे में आरोग्य जिंदल हॉस्पिटल ने अपना ऑनलाइन पर्ची जनरेट करने का पोर्टल ओपन कर दिया है जिसकी वेबसाइट ncjimsonine.com है यहां सबसे पहले आपको Registration करना पड़ता है।

दोस्तो वैसे तो Registration करना बहुत ही आसान है एक मिनट के अंदर हम जिंगल वेबसाइट पर Registration कर सकते हैं लेकिन दोस्तो कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिनको ये System समझ मे नही आता है ऐसे ही यूजर ने हमसे whatsApp के जरिये पूछा था कि जिंदल वेबसाइट पर Registration कैसे करते हैं । इसलिए मुझे ऐसा लगता है ना जाने कितने ऐसे लोग होंगे जिनको जिंदल वेबसाइट पर Registration करने में प्रॉब्लम आती होगी तो इसलिए हमने सोचा क्यों न इसपर एक पोस्ट लिखी जाए  इसलिए आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताउगा की कैसे आप Aarogya जिंदल की Website पर Registration पहली बार बहुत ही आसानी से कैसे कर सकते हो। तो चलिए Start करते हैं

तो सबसे पहले ncjimsonline.com Website ओपन कर ले ।

Ncjimsonline

वहां आपको सबसे पहले लॉगिन करने के लिए बोला जाएगा । लेकिन सबसे पहले हमको Ncjimsonline पर Registration करना है तो सबसे पहले आप Login के नीचे New Registration लिखा होगा उसपर Click कीजिये । तो अब आपके सामने New Registration Page Open हो जाएगा ।

Aarogya Jingal Registration

No.1 Name सबसे पहले आप अपना Name डालिये ।

No.2 Mobile Number :- इसमे आप अपना मोबाइल नंबर डालिये ।

No.3 Email Id :- अगर आपके पास कोई Email Id है तो डाल दीजिए और अगर नही है तो इसको खाली छोड़ दे ।

No.4 Address :- इसमे आप अपना रजिस्टर्ड Address पता डालिये जो आपके आधार कार्ड में हो ।

No.5 City :- इसमे आपको अपना गांव / City डालनी है जहां आप रहते है ।

No.6 State :- यहाँ आपको अपना राज्य है जिस राज्य में आप रहते हैं

और इसको Finally अब Submit कर दीजिए ।

तो अब आपका Finally Aarogya Jindal Ncjimsonline पर Successful Registration हो गया है User Name और Password की जानकारी आपके Registered Mobile Number पर Msg के जरिये मिल जाएगी । जिससे आप Ncjimsonline को Login कर सकते हैं

Aarogya Registration successful


दोस्तो अगली Post में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Ncjimsonline.com पर अपनी पर्ची online घर बैढे कैसे कटवा सकते हैं । जैसे ही वो पोस्ट बन जाएगी में यहां उसका Url दे दूंगा ।


दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी ये Post जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो Plz इस Post को Facebook Instagrame और WhatsApp पर जरूर शेयर करे , धन्येवाद

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi