Thursday, March 28, 2019

UAN क्या होता है ( What Is UAN Number In Hindi )


"What Is UAN In Hindi" आज की इस Post में हम आपको बताने वाले है कि UAN क्या है और ये UAN क्या होता है UAN नंबर का क्या फायदा होता है आज हम आपको इन सभी पॉइंट्स पे बहुत ही आसान भासा में आपको समझाने वाले है

UAN क्या होता है

UAN क्या है What Is UAN In Hindi

सबसे पहले हम आपको बता दे कि UAN की फुल फॉर्म ( Universal Account Number ) है । UAN नंबर की सबसे ज्यादा जरूरत एक Employee को होती है EPFO के अंदर आने वाले सभी employee को UAN नंबर Provide करवाया जाता है , 1st आप अपना UAN नंबर ऑनलाइन खुद जनरेट कर सकते हो या फिर आप जिस कंपनी में पहली बार काम कर रहे हो तो वो आपको UAN नंबर प्रोवाइड करवाती है , UAN नंबर आपका लाइफ टाइम वही रहेगा जो आपका EPFO से लिंक है ।





UAN नंबर की मदद से कोई भी employee अपना Provident Fund ( EPFO ) Balance कहीं भी चेक कर सकता है । ये एक ऑनलाइन पोर्टल है जहां कोई भी कर्मचारी अपना EPFO बैलेंस बहुत ही आसानी चेक कर सकता है


पहले क्या होता था जब कोई कर्मचारी किसी भी कंपनी को पहली बार जॉइन करता था तो उसको EPFO नंबर दे दिया जाता था और वो उस नोकरी को Give Up करने के लिए ये सोचना पड़ता था कि कहीं मेरा epfo नंबर न बदल जाये या मेरा बैलेंस कही  इधर का उधर न हो जाये , तो अब ऐसा बिल्कुल भी नही अगर आप कहीं जॉब करते है और आपका UAN नंबर है तो आप किसी भी कंपनी को छोड़ कर किसी भी new कंपनी को Join कर सकते हैं और वहां जाकर आप अपना UAN नंबर दे दीजिए या आप KYC Verify करवा लीजिये वहां से वही आपका पुराना EPFO Balance स्टार्ट हो जाएगा


UAN नंबर की सुरुआत हमारे मानिनिय महोदय PM मोदी जी ने 2014 में इसकी सुरुआत की थी इस Service को online पोर्टल पर लाया गया और इंडिया के सभी Employee को एक Unique UAN Provide करवाया गया जिसके तहत Employee अपना PF Balance दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी टाइम ऑनलाइन चेक कर सकते है । अब चाहे employee कितनी भी नोकरियाँ क्यों न छोड़ दे उसका UAN नंबर वही रहेगा जो पहले था और जब एक नोकरी को छोड़ने के बाद आपका पुराना UAN नंबर वहां प्रोवाइड करवाना पड़ता है और आपका PF Balance चलना वहीं से स्टार्ट हो जाता है जहां से अपने पिछली नोकरी छोड़ी थी ।

ये भी पढ़े :- Online PF Balance कैसे चेक करे

अगर आप किसी कंपनी में New Employee है वो आपके जीवन मे वो पहली जॉब है तो Simple सी बात है आपका UAN भी होना बहुत जरूरी है तो ऐसे में आप अपनी कंपनी के किसी सीनियर स्टाफ मेंबर से बात करे और Company से अपना UAN नंबर जनरेट करवाये । UAN नंबर बनवाने के लिए आपके पास अपना खुद का बैंक account नंबर होना चाहिए , अपना आधार कार्ड होना चाहिए और अपना Pan Card होना चाहिए इन सभी Requirement है तो आप अपना UAN नंबर की मांग अपनी कंपनी से कर सकते हैं


दोस्तो अगर अभी आपके मन मे कोई सवाल जवाब है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं या फिर आप हमको whatsApp पर जॉइन करके पूछ सकते हैं और अगर आपको ये post पसंद आई हो तो Plz इस Post को FACEBOOK और WHATSAPP पर शेयर करना ना भूले , धन्येवाद ।

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi