Saturday, March 30, 2019

NFC क्या है एनएफसी कैसे काम करता हैं


Hello Friends , आज की इस Post में हम आपको NFC के बारे में थोड़ी सी जानकारी हम आपसे शेयर करने वाले है । दोस्तों आपने कहीं न कहीं NFC का नाम तो सुना ही होगा TV , Newspaper आदि वेगरा में तो दोस्तो ऐसे में आपको थोड़ी सी तो confusion हुई होगी और आपके मन मे थोड़ी सी तो NFC के प्रति जिज्ञासा जागी होगी और आपने सोचा होगा कि क्यूना NFC की जानकारी इंटरनेट से ली जाए , तो दोस्तो ऐसे में आप सही जगह पर आये हो । क्योंकि दोस्तो आज में आपको एक दम सरलता से समझाने वाले हैं की आखिरकार NFC होती क्या है । तो चलिए दोस्तो बिना टाइम गवाए सीधे इस पोस्ट पर आते है चलिए स्टार्ट करते हैं ।

NFC kya hai

NFC क्या हैं What Is NFC In Hindi

दोस्तो सबसे पहले हम आपको ये बता दे कि NFC का पूरा नाम Near Filed Communicate हैं जिसका काम 2 Device को Communicate करना होता है मतलब की आसान भाषा मे कहु तो नजदीकी Two Supported NFC Device को जोड़ना । NFC कुछ ऐसा काम करता है जो आपके smartphone में Bluetooh Wifi नही कर सकते वो काम NFC चुटकी में कर सकता हैं । NFC एक Electromagnetic Radio Filed जैसी Service से लेस होता है जिससे two device में एक Communicate बनाया जा सके उसको जोड़ा जा सके । NFC की कुछ निर्धारित सीमा होती है करीब 3 से 4 मीटर जिसमे वो अपना एक communication Aria बना सके ।


NFC कैसे काम करता है How work NFC In Hindi

NFC को काम मे लेने के लिए सबसे पहले जिस device या smartphone एक कम्युनिकेशन एरिया बनाने के लिए वो NFC Service Supported होना चाहिए । NFC Communication के लिए उस Device में NFC का सिंग्नल एंटीना होना चाहिए और ये एंटीना ऐसा वैसा एंटीना नही होता जिसको हम देख सके , ये एंटीना एक चिप जैसा होता है जो आपके smartphone में कहीं भी हो सकता है । ये चिप एंटीना आपके device के Back Cover पे हो सकता है ये आपकी बैटरी में हो सकता  है या ये आपके device की मैन प्लेट में भी हो सकता है इसलिए इसकी कोई फिक्स Place नही है ये कहीं भी हो सकता हैं । NFC 106 , 212 , 424 kbits/s डाटा ट्रांसफर Speed को Support करता है


NFC Deta Transfer

NFC के जरिये वैसे तो बहुत से काम हो सकते है लेकिन हम NFC के जरिये File sharing भी कर सकते हैं NFC को हम multimedia Transfer के रूप में भी use कर सकते हैं और इसके लिए आपको बार Shareit On करने की जरूरत नही पड़ती है NFC से एक Communication एरिया बनता है जिसमे two डिवाइस आपस मे आदान प्रदान कर सकते हैं


NFC से Payment कैसे करे

दोस्तो आपने कहीं शॉपिंग मॉल या सिनिमा हॉल कुछ भी चीज Purchasing के दौरान हमने ATM Card स्वीप होते देखा है । जिसमे एक machine होती है और उसमे आपका ATM card स्वीप किया जाता है और Payment हो जाती है लेकिन आपने कुछ ऐसे लोगो को भी देखा होगा जो अपने Mobile को उस मशीन के पास रखते हैं और Payment हो जाती है । तो ऐसा कैसे हुआ कि उसने अपना debit Atm card भी use नही किया और Mobile को mashine के पास रखने से pay भी हो गया

दोस्तो जो pay receiver मशीन होती है वो NFC जैसी Service Supported होती है और जिस smartphone में NFC service होती है उस smartphone में आपको एक बार NFC के Option में अपने Debit card की जानकारी डालनी होती है । और आब आप कहीं भी जाए तो अपना debit card लेकर जाने की जरूरत नही हैं क्योंकि अगर आपने अपने ATm Card की अपने smartphone में NFC कर रखी है तो आप कहीं भी बहुत easily Payment कर सकते हैं बस आप अपना स्मार्टफोन Pay Receiver Machine के पास ले जाये और वहां आसानी से बिना debit card से शॉपिंग करे , इसलिए अब आप अपने smartphone को बना सकते है अपना debit कार्ड ।


NFC से Camera को करे Connect

NFC के जरिये हम किसी भी कैमरा को अपने Smartphone से Connect कर सकते हैं हम camera device को nfc की मदद से डेटा Receive या ट्रांसफर कर सकते हैं इसलिए आपको अपने कैमरा को by Usb के जरिए बार बार Connect करने की जरूरत नही पड़ती है।


दोस्तो वैसे इस पोस्ट में बताने को तो बहुत सी बातें हैं लेकिन में आपको एक सरल बात में समझा दु की हर वो चीज जो NFC Supported हो उसका एक कम्युनिकेशन एरिया बनता है जिसमे 2nd Device उससे कनेक्ट होता है और ये जरूरी भी नही की NFC Service एक Smartphone में हो ये आपको कहीं भी देखने को मिल सकती है

दोस्तो मुझे उम्मीद हैं कि आपको मेरी ये Post पसंद आई होगी और अगर आपको इस Post में कुछ जानना हो या अपना सुझाव देना हो तो आप हमे सीधे whatsApp कीजिये ओर हम आपकी हेल्प जल्द से जल्द करेंगे ।और इस Post को Facebook और WhatsApp पर Share करना न भूले , धन्येवाद ।

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi