Monday, October 3, 2022

YouTube Fanfest क्या है । What Is YouTube FanFest In Hindi


"What Is YouTube FanFest In Hindi" क्या आप जानना चाहते हो की Youtube Fanfest Kya hai और youtube Fanfest क्या होता है और  Youtube Fanfest के लिए Eligible कैसे होते है । और YouTube FanFest के Passes या Ticket कैसे मिलते है । अगर इस प्रकार के सवाल आपके मन और दिमाक में है तो आज हम आपको इस छोटी सी article में आपके सभी सवालों के जवाब आपको देने वाले है तो चलिए स्टार्ट करते है ।
What Is YouTube FanFest

YouTube FanFest क्या होता है

YouTube FanFest एक ऐसा Stage होता है जहाँ आप अपनी Performance को सीधे आप अपने Subscribers और Audience के सामने Live कर सकते है । YouTube FanFest एक ऐसा Platform होता है जहाँ हर YouTuber जाना चाहता है लेकिन यहाँ तक पहुचने का सपना कुछ ही Youtubers का पूरा होता है । Youtube FanFest एक TV Award जैसा ही होता है जैसा की हम टीवी पर किसी Award Programe को देखते है । यूट्यूब FanFest हर साल किया जाता है और इसका कार्येक्रम Youtube Team खुद करती है और इसका आयोजन March में किया जाता है ।


YouTube FanFest के लिए Eligible कैसे होते है ।

YouTube Fanfest के लिए आप तभी Eligible होंगे जब आपके YouTube Channel की लोकप्रियता Audience में ज्यादा हो और आपका Youtube Channel Popular Channels की list में आता हो और आपके Channel पर 1 लाख से ज्यादा Subscribers हो और आपको  Youtube Silver Play Button का Award मिला हो । और अगर आपके YouTube Channel में ये सभी Qualification है

 तो आप कभी भी Youtube Fanfest के लिए  Eligible हो सकते हो । YouTube Fanfest बनने के लिए ये जरुरी नहीं की आपके Youtube Channel पर 1M Subscribers हो । आपके YouTube Channel पर 1 से 2 लाख subscribers है और आपका Channel Youtube Audince में Popular है और आपको internet और youtube पर काफी पसंद किया जाता है तो भी आप Youtube FanFest के लिए बुलाये जा सकते है ।


Youtube Fanfest बनना अपने आप में एक Star बनने के बराबर होता है क्योंकि YouTube FanFest में आप Youtube के स्टार बन जाते हो और आपको Youtube और इंटरनेट की वजह से पूरी दुनिया जानने लग जाती है और टीवी स्टार को लोग टीवी पर आने के जरिये जानते है । इसलिए जो दिल से YouTube पर अपना करियर बनाते हैं उनको बस एक ही दिन का इंतजार होता है कि वो सायद एक दिन Youtube Fanfest बने लकिन ये कोई आसान काम नहीं है और नामुमकिन भी नहीं है ।


जो तन मन से अपना ऑरिजिनल कंटेंट यूट्यूब पर अपलोड करते है वो एक दिन youtube पर जरूर कामयाब होते है और वो एक न एक दिन YouTube FanFest के लिए जरूर कामयाब होते है। और youtube Fanfest का आयोजन हर साल प्रत्येक Country में किया जाता है ।


YouTube FanFest की Tickets कैसे मिलती है ।

YouTube FanFest की Tickets पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलती है । Youtube FanFest की Tickets कुछ ही टाइम Stock Out हो जाती है । अगर आपको Youtube FanFest Event ज्वाइन करना है और ऐसे में आपको एक भी Ticket न मिले तो आप अपने Favorite youtube Fanfest Star से Request कर सकते है क्योंकि उनको कुछ एक्स्ट्रा Passes मिलते है जिन्हें वो अपने Fans Family और Friends के साथ शेयर करते है


तो चलिए अब हम आपको बताते है कि Youtube FanFest की टिकट आपको कहा से मिल सकती है । वैसे तो Youtube की कोई Official Website नहीं है जिसपर आप Tickets बुक कर सके लकिन में आपको ऐसी webaite का लिंक बता दूंगा जिसपर Youtube Fanfest 2017 की Tickets Sell हुई थी insider.in/youtube-fanfest-india-2017/event  आप इस लिंक पर विसित करके Youtube FanFest In India 2018 की Tickets की जानकारी पा सकते है और बुक कर सकते है

ये पढ़े :- Youtube Silver Play Button क्या होता है

ये पढ़े :- YouTube Custom Url कैसे Change करे

ये पढ़े :- Youtube Video को Blog में कैसे Add करे

ये पढ़े :- YouTube Channel को Verify कैसे करे  

YouTube FanFast in Mumbai 2017

चलिए दोस्तों साल 2017 के Most Valuable YouTuber नाम आपको बता देता हूं जिनको Youtube FenFast के लिए चुना गया था

  1.  Abish Mathew
  2. AIB
  3. Bhuvan Bam
  4. Carryminati
  5. Caspar Lee
  6. Darshan Raval
  7. Freishia B
  8. Girliyapa
  9. Kenny Sebastian
  10. Kurt Hugo Schneider
  11. Melvin Louis
  12. Mike Tompkins
  13. Mumbiker Nikhil
  14. Nazar Battu Productions
  15. Rickshawali
  16. Being Indian's Sahil Khattar
  17. Sam Tsui
  18. Screen Patti
  19. Shirley Setia
  20. Siddharth Slathia
  21. SkinnyIndonesian24
  22. SnG Comedy
  23. Tanner Patrick
  24. Vidya Vox
  25. Zakir Khan

Address
Gate 3, Pt No: RG1A, G Block, Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai, Maharashtra 400051

1 comment:

  1. This design is incredible! You obviously know how to keep a reader entertained. Between your wit and your videos, I was almost moved to start my own blog (well, almost...HaHa!) Excellent job. I really loved what you had to say, and more than that, how you presented it. Too cool! paypal login

    ReplyDelete

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi