Sunday, March 24, 2019

SSL Certificate क्या है , Website के लिए SSL Certificate कैसे Purchase करते है


"What Is SSL Certificate In Hindi" आज में आपको बताउगा की SSL Certificate क्या होता है और इसको Website के लिए  क्यों Use किया जाता है और इसको Purchase कैसे किया जाता है , SSL Certificate एक ऐसा Certificate है जो आपकी Website पर Saved Content को Hackers से Safe रखता है ,

SSL Certificate Kya hai , SSL Certificate kaise Purchase karte hai
SSL Certificate का मतलब Secure Socket Layers Certificate होता है , और यह एक encryption Protocol  होता है जिससे आपकी Site या Blog का Saved डाटा को Hackers से सेफ रहता है , Hackers बहुत ही आसानी से आपकी site से Data चोरी कर सकता है वो तब जब आपकी Site Without Protocol हो , और Hacking का मतलब ये नहीं की hackers आपकी Website को Hack कर ले और वो आपकी Website Access करने का User Name और Password मालूम कर ले , Hackers बस इतना ही कर सकते है कि आपकी site पर save Credit और Debit की जानकारी चोरी कर सकते है वो भी जब जब आपकी Site Ssl Certificate से लेस ना हो ,

जब आप अपनी site पर Ssl Certificate Purchase कर लेते है तो तब आपकी Site url से पहले  Https में Open होती है तो इसका मतलब ये है कि अब आपकी site पर Secure Protocol Service Activate है , अगर आपकी Site Url से पहले Http में Open हो रही है तो इसका मतलब ये है कि आपकी website अभी Secure नहीं है , अगर आप कही online इ-commerce website पर shopping कर रहे है तो आप ये देख ले की वहा Ssl का use किया गया है या नहीं , क्योंकि जब आप online shopping करते हो तो तब आपको वहा पर अपनी Net Banking , Credit और Debit Card जैसी गोपनीय जानकारी डालनी पड़ती है , और इस गोपनीय जानकारी को safe रखने के लिए SSL Certifate का Use किया जाता है ।

और जब आपकी Site पर ssl activate हो जाता है तब आपकी site Browser में Open करके देखना और URL से पहले ये Check करना की वहा पर Lock वाला Icon आ रहा है या नहीं , अगर वहा Lock वाला icon है तो आपकी Site protocol secure पर है अगर नहीं है तो आपकी Site Secure नहीं है , SSL Certificate की जरुरत हमको जब पड़ती है जब हम कोई Online Product Sell कर रहे होते है क्योंकि वहा पर हमको अपने Customer का Bank Data जैसा की net banking , Credit card , debit card जैसी जानकारी safe रखनी पड़ती है ,
SSL Certificate Purchase कैसे करते है ।

Ssl Certificate को Purchase करने के लिए आप अपने Domain Registrar से कांटेक्ट कीजिये और वो आपको वहा से सही जानकारी provide करवा देंगे , Ssl certificate waise आपको Blogger के Blogspot Web Address के लिए Free मिल जायेगा , अगर आप Blogger पर Custom Domain Use कर रहे हो तो आप Ssl Certificate Use नहीं कर सकते है , Ssl Certificate उन Domain Name में Use किया जा सकता है जो Paid Hosting Use करते है , Ssl certificate आप , Godaddy , Bigrock , Hostgator , Bluhost , जैसी Domain Provider से आप Purchase कर सकते है , दोस्तों मैंने एक Live Video बनाई है जिसमे मैन Ssl Certificate Purchase किया था और ये Ssl Certificate मैंने Bigrock.com से Purchase किया था , आप इस Link पर Visit करके Video को Youtube पर watch कर सकते हों ,

Must Read
Google Adword क्या है

YouTube Subscribe Button Blog में कैसे Add करे

Blog का Backup कैसे Download करे

Blogger में Robot.txt File क्या है
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको ये मेरी पोस्ट जरूर पसंद आई होगी तो प्ल्ज़ इस पोस्ट Facebook और Google plus पर जरूर शेयर कीजिए और किसी प्रकार की हेल्प के लिए हमें whatsApp कीजिये या हमें कमेंट कीजिये हम आपकी पूरी help करेंगे , और दोस्तों हमारी Website को Subscribe करना मत भूलना , क्योंकि हम यहाँ पर Internet technology से Related ऐसी जानकारी शेयर करते है जो काफी Helpful रहती है , धन्येवाद !

Ssl Certificate  क्या है , Ssl Certificate Kya Hai , Kya Hota Hai , Kaise Use Kiya jata hai , Iske Kya Faide Hai , Kya Nuksan hai , Kaha se kharide , Kaise kharide , Puri Jankari hindi , How To Purchase Ssl Certificate , Website ke liye Ssl kyu itna jaruri hai , Ssl kaha se Milta hai , Ssl ko site par Kaise lagaya jata hai , Ssl ko Blogger me Kaise use kiya jata hai , blog me Ssl kaise lagta hai ,

1 comment:

  1. bahut acchi jankari...

    Blogger पर ads.txt file लगाने का तरीका

    https://www.hindime.co/2018/02/blogger-blogspot-ads-txt-hindi.html/

    ReplyDelete

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi