Hello Friends , आज में आपको बताऊगा की कैसे आप अपने Mobile से YouTube पर Video Upload कैसे कर सकते है वो भी बहुत ही आसानी से ! आपमे से कुछ Users को तो पता ही होगा की youtube पर video कैसे Upload होता है लकिन कुछ ऐसे भी youtube Users है जिनको नहीं पता होता है कि यूट्यूब पर वीडियो कैसे Upload होती है , जैसा की आपको पता है मैंने अपना Personal Number sonurajput.com Website पर share किया हुआ है जिससे मुझे directly whatsApp पर ये पता चल जाता है कि यूज़र्स को कहा problem आती है । और मुझसे WhatsApp पर काफी बार पूछा गया था कि Youtube पर Video कैसे Upload की जाती है वो भी mobile के जरिये ।
मुझे विस्वास नहीं होता जब Users मुझसे एक साधारण Helps मांगते है और मैंने काफी Users को उन Website के Link भी बताये थे जिनमे पहले से ये बताया गया था कि Youtube पर video upload कैसे होती है , लकिन फिर भी मेरे काफी Users ने Request किया है कि आप इस Topic पर post बनाये और हमे Share करे , इसलिए आज में Big Requested Post ,mobile से Youtube पर Video कैसे Upload की जाती है । बना रहा हु
अगर आपके पास कुछ ऐसी Video है जिसको आप हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहते है तो आप Youtube पर Video Upload करके जिंदगीभर Save रख सकते है और आप उस Video पर Private Privacy set कर सकते है जिससे ये Video Youtube Search में ना आये , और ये एक private video बन जाएगी आपके लिए ,
या फिर आपके पास कुछ ऐसी Video है जिसके जरिये आप दुनिया को एक Msg देना चाहते हो तो आप उस Video को Youtube पर Upload करके Privacy Public पर सेट करके अपनी Video को दुनिया के साथ शेयर कर सकते है । Youtube पर video Upload करने का कोई charge नहीं लगता है क्योंकि YOUTUBE Google का ही part है तो चलिए बाते तो काफी हो गई अब आते सीधे इस Post के Title के Topic पर तो चलिए Start करते है ।
Mobile से YouTube पर Video कैसे Upload करते है
सबसे पहले आप अपने Mobile से Youtube Application Update कर लीजिए क्योंकि अभी हाल ही में Youtube Application में New Update आया था इसलिए पहले Youtube Application को Google Play Store से Update कर लीजिए ,
तो सबसे पहले आप अपने Mobile से YouTube Application Open कर लीजिए और अब आप Right Hand की तरफ वाले Option पर Click कीजिये जैसा की आप नीचे Image में देख सकते है । अब आपको Video Upload करने के लिए Camera वाले Icon पर Click कीजिये जैसा की इमेज में मैंने No.2 का तीर का निशान करके दिखाया है ,
No.1 सबसे पहले Video का Title डालिये , Video को आप क्या नाम देना चाहते है
No.2 Description में आपको Video के बारे में लिखना है , आपको वो सब बातें लिखनी है जो Video के बारे में हो , ऐसी कोई भी बात ना लिखे जो Video के बारे में नहीं हो ,
No.3 अब आपको Video की Privacy Select करनी है अगर आप अपनी video को सभी को दिखना चाहते हो तो आप Public पर Select कीजिये अगर आप अपनी Video को किसी को भी नहीं दिखाना चाहते तो Private पर Click कीजिये ,
No.4 अब आप अपनी Video को Upload करने के लिए Start बटन पर click करके Start कर सकते हो
और कब कुछ ही Minutes में आपकी Video Youtube पर अपलोड हो जायेगी , और अब आप अपनी Video को Youtube पर देख सकते है । तो दोस्तों ऐसा करके आप बहुत ही आसानी से Youtube पर Video Upload कर सकते हो ,
Must Read
Clixsense Se Paise Kaise Kamaye
Flipkart Se Paise Kaise Kamaye
Video Ke Background Me Music kaise add karye hai
YouTube Channel Ko Permanently Delete Kaise Karte Hai
FRIENDS मुझे उम्मीद है आपको मेरी ये Post जरूर पसंद आई होगी ,तो दोस्तों जल्दी से इस पोस्ट को Google Plus और Facebook पर Share करना ना भूले , धन्येवाद ।
Meta Tag
Mobile se Youtube par Video Upload Kaise karte hai , Youtube Par Video Upload Kaise hoti hai , Youtube par Video Upload karne ki jankari , How To Upload Video On Youtube , Video Upload on YouTube In Hindi , internet par Video Upload Kaise hoti hai , Online Video Upload Kaise kare , Youtube par Video uploading kaise hoti hai , Youtube Video in hindi ,
No comments:
Post a Comment
Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi