Friday, March 29, 2019

Telegram Messenger क्या है । Telegram Messenger पर New Account कैसे बनाये


"What Is Telegram Messenger In Hindi" आज की पोस्ट में हम जाने गे की telegram App क्या है और क्या होती है और telegram Application पर account कैसे बनाते है । ये सब जानकारी आपको इस पोस्ट में बताई जाएगी।

Telegram Messenger Application Kya hai
 Telegram Messenger Application क्या है 

Telegram एक Messenger App है Telegram को 2013 में Lounch किया गया था  और इसको 2 भाइयो ने बनाया था जिनका नाम Nikolai और Pavel Durov था । Telegram एक Free Cloud-Based Instant Messaging Service एप्लीकेशन है । जिसके द्वारा हम किसी को भी telegram पर Instantly Message भेज सकते है । Telegram Application अपने Users के लिए एक Cloud Storage देता है जिसमे Users अपना डाटा Save रख सकता है जो आपका Telegram Application होता  है ।


Telegrame Application Same तो Same WhatsApp जैसा है लकिन फ्यूचर्स के हिसाब से देखा जाये तो telegram WhatsApp से कही आगे है । बस WhatsApp अपनी Popularity के हिसाब से Telegram से आगे है। Telegram पर आप वो सब चीज कर सकते है जो आप WhatsApp पर कर सकते है । लकिन आप Telegram से Video Calling नहीं कर सकते है क्योंकि ऐसा Future अभी Telegram में Update नहीं हुआ है । लकिन जल्द ही video Calling Update telegram में आने वाला है । Telegram में आप किसी को भी Free Voice Call कर सकते है किसी को भी video और image Share कर सकते है Audio Chating भी आप कर सकते है ।
Telegram Messenger Application के बहुत से फायदे है Telegram एप्लीकेशन से आप 5000 members का Grup Create करने की power आपको देता है । Telegram Application से आप एक Channel Create कर सकते है जिसके माध्यम से आप अपनी मन की बात World की Audience से Share कर सकते है । Telegram Application पर आपको Free Cloud Storage दिया जाता है जिसमे आप अपनी chating का Backup Create करके Save कर सकते है



Telegram Application को आप Android , iOS , Window Phone , Ubuntu Touch जैसे System पर Use किया जा सकता है अगर आप Desktop पर Telegram Use करना चाहते है तो आपका Desktop का Opreating System - Windows , macOS , Linux , होना चाहिए तभी आप Telegram Application को Desktop पर Use कर सकते है । Telegram Application पर 2013 से लेकर 2016 तक इसमे 100 Millions Users Join हो चुके है लगभग Whatsapp जितने , Telegram Application पर हर रोज 15 Billions से ज्यादा Message Send किये जाते है । Telegram Application को दुनिया में कही से भी Install किया जा सकता है और दुनिया में कही से भी Use किया जा सकता है ।

Telegram Application पर New Account कैसे बनाये ।

Telegram Application को आप Google Play Store से Free में Download कर सकते है Google Play Store के Search Baar में Type कीजिये *Telegram*

जैसा की मैंने आपको बताया था कि इसके 100 Millions से ज्यादा Downloads है वो आप यहाँ देख सकते है । और Telegram Application Rating की बात की जाये तो 4.3 की जबरदस्त रेटिंग है Telegram Application का Size आपको यहाँ 10MB मिलेगा ।  तो जल्दी से इस Application को install कर लीजिए।


Download Telegra Messenger Application


Telegram Application को Install करने के बाद आपको Get Started पर click करना है और फिर आपको अपना Mobile Number डालना है जो आपके Near by हो , Number Submit करने के बाद अब आपके Number पर एक OTP Code आये गा ,आपको वो Code Submit करना है


Telegram messenger Create account


OTP Code डालने के बाद अब आपको अपना नाम डालना है । इसमे आपको अपना First Name और Last Name डालना है और Check वाले Icon पर Click कर देना है ।

Telegram Messenger Application Successful Create account

ऐसा करने से आपका बहुत ही आसानी से Telegram Account Successful Create हो जाये गा

ऐसा करके आप बहुत ही आसानी से Telegram का Account Create कर सकते हो  , हमें उम्मीद है आपको Telegram की ये पोस्ट पसंद आई होगी , तो जल्दी से इस Post को Facebook , और अपने Friends के साथ जरूर Share करे , धन्येवाद

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi