Thursday, January 4, 2018

Sonu Rajput Untold Story In Blogger Career

Hello Friends , मेरा नाम सोनू राजपूत है और में sonurajput.com Website का Owner हु। दोस्तो ये कोई
Tech और GK से रिलेटेड आर्टिकल नही है। इस पोस्ट में अपने बारे में आपको बताने वाला हु । क्योंकि मुझसे Social Media पर काफी बार पूछा गया है की आपकी ब्लॉगिंग की शुरुआत कैसे हुई थी, आपको गूगल पर अपनी पहचान कैसे मिली और आप अपनी वेबसाइट से पर मंथ और 1 year में कितना कमा लेते हैं। तो चलिए इन सभी सवालों के जवाब आज की इस पोस्ट में क्लियर कर देता हूं।
Sonu Rajput Untold Story
दोस्तो इंटरनेट की दुनिया मे मैने पहला कदम साल 2008 में रखा था जब में मात्र 13 साल का था। स्टडी में मेरा ध्यान
ना के बराबर था। जिसके चलते में 8th claas में Fail हो गया। और मेरे कुछ फ्रेंड्स पास होकर 9th Class में चले गए और अब उनको देखकर मेरी भी इच्छा आगे पढ़ाई को जारी रखने की हुई लेकिन मुझे फैमिली का स्पोर्ट नही मिला और उस टाइम मैने सोचा क्यूना में कोई कोर्स करू और इसके लिए मैने अपनी फैमिली से परमिशन भी मांगी और वो कोर्स के लिए मान भी गए और में अपनी फैमिली से 10000 रुपये लेकर Delhi में अपने Friend के Room पर आ गया ।

और में दिल्ली में करीब 2 मंथ रहा वहां पर मेरे कुछ फ्रेंड्स बने और उन्होंने मुझे दिल्ली के अंदर Corporate Society Join करने के लिए बोला और कहां इस सोसाइटी के अंदर आपको 21 टाइप के कोर्स करवाये जाएंगे जिसमे आपको वेबसाइट बनानी भी सिखाई जाएगी। और मैने इस कोर्स को जॉइन करने के लिए अपने 7500 रुपये Corporate Society वालो को दे दिए। लेकिन कुछ दिन बाद मुझे पता चला कि ये एक चैन सिस्टम हैं इसमे  किसी भी प्रकार का कोई कोर्स नही करवाया जाता है। लेकिन मैंने जैसे तैसे करके उनसे Website बनाने की जानकारी हासिल कर ही ली। और मैने साल 2008 में अपनी पहली एंटरटेन वेबसाइट बनाई। उसपर मैन continue 3 दिन काम किया और पर डे traffic 500 Pageview पहुच गया।

अब मुझे एक और जानकारी चाहिए थी कि वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए इसके लिए मैने मेरी
Field के कुछ दोस्तों से पूछा और उन्होंने मुझे गूगल एडसेंस की Ads लगाने का Suggestion दिया लेकिन उस टाइम
Google Adsense का account Approved करवाना बहुत मुश्किल था। और यही मेरे साथ हुआ मेरा एकाउंट
गूगल ने approve करके नही दिया। फिर भी मैंने अपना हौसला कायम रखा। और में अपनी साइट पर वर्क करने लग
गया। लेकिन उस टाइम मेरी तकदीर में कुछ और ही लिखा था। औऱ मेरी वेबसाइट को साल में 13 बार हैक किया गया।

लेकिन मेरे पास कंटेंट बैकअप हुआ करता था जिससे में अपनी साइट को रिकवर कर लिया करता था और ऐसा करके
मुझे 1 साल बीत गया। और अब मुझे वेबसाइट को Continue रखने के लिए मुझे 3500 रुपये और pay करने थे जो
कि मेरे पास नही थे और मुझे वेबसाइट पर काम करना बंद करना पड़ा। जिसके चलते में अपनी फैमिली के नजरो में भी
गिरा और अपने दोस्तों के बीच मे एक मजाक बनके रह गया। 1 साल बीत जाने के बाद मैंने एक शॉप पर सेल्समैन की
जॉब पकड़ ली और जिससे मैंने अपनी स्टडी को कंटिन्यू रखा। और में अपना काम करता रहा।


लेकिन फिर से मेरी लाइफ में एक turning पॉइंट आया। मैंने Tv पर Big rock की एक Ads देखी जिसमे अपनी खुदकी वेबसाइट बनाई जा सके। और मैन मात्र 219 रुपये में बिगरॉक से अपनी खुद की वेबसाइट डिज़ाइन कर ली 6 महीने के लिए जिसका नाम www. Myshayri. net था अब में इस वेबसाइट में sms or sayri लिखा करता था लेकिन लोगो को मेरे sms और सायरी बिल्कुल भी पसंद नही आ रहे थे।

फिर मैंने  सोचा कि क्यों ना मैं अपनी वेबसाइट को फेसबुक ग्रुप में शेयर करू, और अब में अपनी वेबसाइट को
फेसबुक के बड़े बड़े ग्रुप में शेयर करने लगा और मेरा google Adsense account भी approve हो गया। मैने
लिंक शेयरिंग के लिए अपने दोस्त को शामिल किया जो एक आज के टाइम में वो एक youtuber है जिसके चैनल पर
20000 हज़ार Subscribe है। उस फ्रेंड् का name दीपू है । मैने और मेरे फ्रेंड्स ने जमकर अपनी वेबसाइट को
फेसबुक पर शेयर किया। और unbelievable को सच कर दिखाया मुझे मेरी पहली payment $151.48 डॉलर
United State Of America से सीधी मेरे बैंक एकाउंट में मिली।


ये मेरी पहली पेमेंट 1 September 2015 को मिली। और सबसे पहले ये खुशखबरी मैंने अपने उन दोस्तो को सुनाई जिन्होंने मेरा किसी टाइम जमकर मजाक उड़ायाथा। मैंने इसमे से आधी पेमेंट मेरे दोस्त दीपू को दे दी थी और आधी मैंने अपने पास रख ली थी।

लेकिन अब में ये सोच रहा था। कब तक लोगों को फेसबुक पर अपना लिंक शेयर करता रहूंगा। लेकिन एक दिन मैंने
इंटरनेट पर bidvertise के बारे में सुना और मैं गूगल पर Bidvertise के बारे में रिसर्च करने लगा और गूगल के दूसरे
पेज पर मुझे Hindi me Help Website का लिंक मिला और मैन visite किया और वहां मैंने देखा कि Hindi Me
Help Website ने सारी आर्टिकल हिंदी में लिख रखी थी और काफी लोगो के कमेंट भी आ रहे थे। और जब मैंने सोचा
इस जानकारी में भी लिख सकता हु।

क्योंकि उस टाइम मुझे Technology में ज्यादा इंटररेस्ट था। और मैन साल 2015 में sonurajput.com वेबसाइट को रजिस्टर किया। और मैन साल 2016 से इसपर work करना शुरू कर दिया। और मैने अपनी वेबसाइट पर ऐसी ऐसी जानकारी शेयर करी जो कि वो आज से पहले इंटरनेट पर कही भी मौजूद नही थी और इसी बीच मेरी पहली पोस्ट इंटरनेट पर पैन कार्ड कैसे बनाये पॉपुलर हो गई। और मैंने अपने काम पर निरन्तर ध्यान रखा और मुझे मेरी दूसरी पेमेंट गूगल की तरफ से 26 may को मिल गई । और और धीरे धीरे करके मुझे गूगल से अच्छी खासी इनकम होने लगी और जिसके चलते अब मैने अपनी दुकान की जॉब छोड़ दी और अब में निरंतर अपनी वेबसाइट sonurajput.com पर काम कर रहा हु। काफी लोगो का प्यार मिलने से आज में बहुत खुश हूं।

और आज मेरी फैमिली को मेरे ऊपर गर्व है। और आज के टाइम मुझे india के हर कोने से कोई ना कोई जानता है।
और may 2016 से अबतक मैंने Google Adsense से $3119 डॉलर का Revenues Earn कर चुका हूं।
तकरीबन मई 2016 में अबतक 2लाख रुपये आराम से कमा चुका हूं। मुझे पता है ये रकम अभी बहुत छोटी है लेकिन
में इस रकम को 1 साल के अंदर 10 पर पहुचने का काम कर रहा हु। और आप लोगो का ऐसा ही प्यार बना रहा तो ये
सपना भी एक दिन जरूर सच होगा। तो चलिए अब में आपको बताता हूं मैने ब्लॉगिंग से साल 2017 में क्या हासिल किया।


2107 Me Mujhe Blogging Se Kya Mila

No.1 , 2017 me Maine 2 Mobile 12k plus Price Ke Purchase kiye.

No. 2 , 2017 me maine 30k Price ka Lenevo Laptop Purchase kiya.

No. 3 , 2017 me Mai Goa, Mumbai , Shirdi , Dehradun , Jaipur , Mansoori , Jaise Most Beautiful Places me Full Enjoy Or Dosto Ke Sath Party Karne Ka Moka Mila.

No.4 , 2017 me Blogging ke Jariye 3 baar Flight Ka Safar Kiya Jo ki Maine Saal 2016 me ye kabhi nahi Socha Tha,

No.5 , Blogging ke Jariye Naye Dosto ke Sath मित्रता Hona , Halaki Mujhse Dur Rahte hain Lakin Social Media Ke jariye Hum Ek Dusre ke Contact me Rahte hai.

No.6 , Jaipur Google Event Me Jumedeen Khan Bhai Ke Sath Full Mazak Masti Or Jaruri Baate Sikhne Ka Moka Mila .

No. 7 , Blogging Ke Jariye Bank account me Accha Bank Balance Hona , Ye blogging ke Jariye Sambhav Ho saka,

No.8 , Google Par apni ek Pahchan Mili ,

Ab Dekhna Ye hoga Ki Saal 2018 kaisa Rahega , ab Target Karne ko kuch Raha hi nahi kyuki sapne Sach Me Hakikat bante ja rahe hain... Jo Socha Nahi Tha Wo Milta Ja Raha Hai..

Apka saal 2017 kaisa Raha , Comment Karke Jarur Bataye

30 comments:

  1. Bahut khub bhai jaan....mere website par only daily 100-200 views hi aate hain plz batayen kya kare achhhe khaase views ke liye

    ReplyDelete
  2. भाई आपकी story बहुत ही motivational है मजा आ गया पढ़ कर 😍😍

    ReplyDelete
  3. Main aapse story se inspire hu bro.
    Khub aage badho bro

    ReplyDelete
  4. बहुत ही बढ़िया Story है आपकी । आपने यह साबित करके दिखाया कि कोशिश करने वाले कि कभी हार नहीं होती ।

    ReplyDelete
  5. hello sonurajput aap bhiwani me kaha se ho kyuki mai bhi bhiwani se hu or mera ak youtube channel hai jis par 15000+ subscriber hain or ak blog bhi hai reply jrur kren

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bro Me Bhiwani Ke Railway Station Ke Pas Rahta Hu

      Delete
  6. बहुत ही बढ़िया लगा हमें आपका पोस्ट को पढ़कर।
    कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपनी में कुछ अलग करना चाहते है। लेकिन उनको किसी का साथ नहीं मिल पाता है।
    जब तक हम कुछ कर के नही दिखाएँ तब तक दुनिया हमें नही समझती है।
    दुआ करता हूँ आपका साल 2018 भी खुशनुमा हो

    ReplyDelete
    Replies
    1. thanxx Bro , Apka Bhi Saal 2018 kafi Accha Ragega

      Delete
  7. nice sonu bhai me to apko bahut pahle se janta hu yr aap bahut hard work man hai yr lage raho brother rona a gya apki story read karke ab me apne ashu to apko nahi dikha sakta lekin bishwash karna

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bro Me Bhi Apko Kafi Time Se Janta Hu, Aap Bhi Blogging Line Me Bahut Bade Blogger Banoge

      Delete
  8. Bahut badhiya website likhit hai aapne
    Mere Website ko ek saal ho gye have fir bhi encome nahi ho pa rhe h abhi tk ka 4$ h
    Please mere site ko check Karke batao ki isme koi kami h kya merainternetgyan

    ReplyDelete
  9. Bhai Story Pdhke mza aa gya aur main bhi aapki trah bn na Chahunga.

    ReplyDelete
  10. Bhai aapki blogging story kaphi motivational hai.

    ReplyDelete
  11. सोनु भाई आपका ब्लॉगिंग जीवन बहुत ही प्रेरणादायी है. आपने जिस प्रकार अपने आपको और अपने ब्लॉग को यहाँ तक पहुँचाया है. जितनी मेहनत और लगन से आपने इस मुकाम को पाने के लिए काम किया है. वाकई यह ब्लॉगिंग करने वालों के लिए एक प्रेरणास्रोत है. ऊपर वाले से यही दुआ है कि आप जो भी अपने जीवन मे पाना चाहते है, आपको वह मिल जाए. और आप इसी तरह हमे प्रेरित करते रहे.

    ReplyDelete
  12. Ye hui na Baat. Mostly yahi hota hai jo log try karna chod dete hai unko kuch bhi nhi milne wala. Ye Internet hai. Bahut acha Post..

    ReplyDelete

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi