Saturday, March 30, 2019

Photo और Image से Text Word को Copy कैसे करे ।


Hello Friends , आज की इस Post में हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप किसी भी image से Text Word को कैसे copy कर सकते हैं । दोस्तो कई बार हम कुछ ऐसी Text Images देखते है जो काफी अच्छी होती है और ये सोचते है कि इस image के text Word को कैसे copy किया जाय । या फिर आपके पास कोई Page है और आप चाहते है कि इस Page की Text को Copy कैसे किया जाए तो आप वो भी कर सकते हैं और आप किसी भी पेज की फॉटो खिंचकर उसके Word को भी copy कर सकते हैं , आप जैसी चाहे वैसी image के text को copy कर सकते हैं बस उस Image के अंदर Text Word होना बहुत ही जरूरी हैं , तो चलिए दोस्तो अब सीधे इस Post के Topic पर आते है और जानते हैं कि कैसे किसी image से Text Word को Copy कर सकते हैं ।

image or photo Se Text Word copy kaise kare

दोस्तो में यहां आपको 2 मेथड बताउगा जिसमे आप अपना स्मार्टफोन ओर लैपटॉप use कर सकते हैं तो सबसे पहले में आपको Smartphone से किसी भी image के Text word को copy करने के बारे में बताऊंगा । दोस्तो इसके लिए सबसे पहले हमको एक Thired Party Application की जरूरत पड़ेगी तभी जाकर हम किसी भी image से Text word को copy कर सकते हैं ।



Photo और Image से Text Word को Copy कैसे करे


Method 1

तो सबसे पहले आप अपने Google Play Store को Open कर लीजिए और वहां पर search कीजिये cam Scanner App और आप Direct यहां क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं

तो जैसा कि दोस्तो आप Google Play Store पर देख सकते हैं कि इस Application को अबतक 50 Millions बार download किया जा चुका है और इससे ये पता चलता है कि ये app कितना पॉपुलर हैं

तो चलिए App को download करने के बाद इसको open कीजिये और इसको कुछ Permission दीजिये ओर अब आपको जो image Select करनी है जिसके आप वर्ड को कॉपी करना चाहते हैं उस फ़ाइल को यहां select कर ले

और अब Select की गई image का एरिया select करे जहां तक आपको उसके Text word copy करने हैं वहां तक डार्क एरिया करके select कर ले । और फिर ok पर click कर दे


तो अब आपके सामने OCR ऑप्शन आएगा उसपर क्लिक करे और अब आप image से text word को Extract कर ले ।

तो दोस्तो ये था पहला method जिससे हम किसी भी इमेज के Text word को Copy कर सकते हैं

2nd Method

इसमे आपको किसी भी प्रकार की प्रकार की application या Software की कोई जरूरत नही है इसको आप अपने smartphone या Laptop पर भी use कर सकते हैं दोस्तो इसके लिए आपको Onlineocr.net Website पर Visit करना है और आपको वहां Image से Text Word को Copy करने वाला Tool आपको Homepage पर मिल जाएगा

जैसा जब भी आप इस Website पर visit करते हैं तो image से text Convert करने वाला टूल आपको homepage पर मिल जाता हैं तो आप वहां से अपनी इमेज को सेलेक्ट करे और Convert पर click कर दे , आपकी image के text word की Microsoft word की file save हो जाएगी जिसमे आपके इमेज के text word होंगे


तो दोस्तो ऐसा करके आप अपने Smartphone ओर लैपटॉप से किसी भी इमेज के टेस्ट word को फ़िल्टर कर सकते हैं और किसी को भी शेयर या उसकी फ़ाइल बना सकते हैं । दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको ये post जरूर पसंद आई होगी तो plz Friends इस Post को Google Plus ओर Facebook पर शेयर करना न भूले धन्येवाद ।

1 comment:

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi