Wednesday, March 27, 2019

ATM Skimmers क्या होते हैं । What Is ATM Skimmers In Hindi


"What Is ATM Skimmers In Hindi" आज की इस Post में हम आपको बताने वाले हैं कि ATM Skimmer क्या होते हैं और ATM Skimmer से कैसे बचें । दोस्तो आज की ये Post सभी ATM Users के लिए बहुत जरूरी हैं क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको ये बत्ताने वाले हैं कि कैसे आप अपने ATM कार्ड को ATM Machine में Safe तरीके से Use कर सकते है दोस्तो इससे पहले मैंने आपको पिछली Post में बताया था कि ATM Card Machine कैसे काम करती है अगर आपने वो Post अभी तक नही पढ़ी है तो आप Us Post को भी एक बार जरूर पढ़ ले । तो चलिए Post को Start करते हैं।

ATM Skimmer क्या होते हैं।

ATM Skimmer एक ऐसा Device होता है जिसके जरिये आपके ATM Card की Information Hack या चुराया जाता  है । एटीएम Skimmer ऐसा Device होता है जिसको ATM Machine के Card Enter करने वाली जगह पर Set किया जता है और आपको देखने मे ये लगेगा कि ये ATM Machine का ही Part है जैसा कि आप नीचे image में देख सकते हैं
ATM Skimmers Device
Image Source :- Abc13.com

और जब आप अपना ATM Card Machine के Card insert वाले खांचे में डालते हैं जहां की एक skimmer device पहले से set होता है वो आपके ATM Card को Scan कर लेता है . SKimmers Us ATM Machine के पास ऐसा Hidden Camera Set कर देते हैं जिससे आपका ATM Pin Hidden कैमरा में हो जाता हैं रिकॉर्ड। और अब Skimmers क्या करते हैं की अब उन्होंने तो आपके ATM card को skimmer Device की मदद से कर लिया है स्कैन ओर आपका ATM Pin भी Hidden Camera में हो गया हैं recoard । तो अब Skimmers आपके ATM का Duplicate ATM Card Create करते हैं और किसी भी ATM Machine में जानकर आपके Bank Account से सारा पैसा उढा लेते हैं और आपको पता भी नही चलेगा कि ऐसा कैसे हुआ ।और आपके एकाउंट से सारे पैसे निकाल लिए जाते हैं

ATM Skimmers से कैसे बचें ।

दोस्तो अगर हम थोड़ी सी सावधानी ATM machine में बरते तो आप अपने ATM card को सुरक्षित रख सकते हैं । जब आप ATM Machine में Amount Withdraw करने जाएं तो आप वहां ये चेक जरूर कर ले कि वहां कोई हिडन कैमरा तो आस-पास नही लगा हो जिससे आपका ATM Pin Show हो सकता हो , ओर जहां आप ATM Card Insert यानी कि Enter कर रहें हैं वहां ये चेक कर ले कि वहां कोई Skimmer Device तो नही लगा हुआ ना । और ऐसे किसी अज्ञात लोगों के बीच अपना ATM Card Machine में Use न  करे । और जहां तक कोसिस करे कि आप जब ATM Machine में Key Enter करे तो उसको थोड़ा सा Careful Hidden करके Enter करे जिससे किसी अज्ञात व्यक्ति को तो क्या आपकी key किसी कैमरा में भी न Show हो सके ।
दोस्तो कुछ Time पहले WhatsApp पर एक ऐसा Msg काफी वायरल हुआ था कि अगर कोई अज्ञात व्यक्ति आपसे ATM Machine के अंदर पैसे निकालने के लिए फ़ोर्स कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है तो ऐसे में आप ATM Machine में अपना Pin कोड उल्टा डाल दे जैसे कि 6465 है तो इसको 6564 डाल दो जिससे ATM से Police को सूचित मिल जाएगी । तो दोस्तो ऐसा बिल्कुल भी नही हैं मैन भी ऐसा किया हुआ लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ ये सब जूठी बाते हैं जिनको whatsApp पर फैलाया जाता है

ये भी पढ़े :- Radar कैसे काम करता है

ये भी पढ़े :- PPI और Pixel की पूरी जानकारी हिंदी में

ये भी पढ़े :- Cricket Match में LED Stump कैसे काम करती है

ये भी पढ़े :- Laser Keyboard कैसे काम करता है

और ये जितने भी ATM चोर होते है जो ATM को उखाड़ कर के कही दूर ले जा कर उसको open करने के कोसिस करते हैं और इन चोरों को ये नही पता होता कि इस ATM Machine में एक Micro GPS Chip लगाई जाती है जिससे बहुत ही आसानी से ATM machine को ट्रैक किया जा सकता है और  ये चोर उसी Time पकड़े जाते हैं । ओर अगर पकड़े भी नही जाते हैं यो चोर ATM मशीन से पैसे चोरी नही कर सकते हैं क्योंकि जिस स्लॉट में रुपये डले होते हैं वहां एक इंक बोम होता है और जब कोई ATM machine को हानि पहुचाने का प्रयत्न करता है तो वो Ink फुट जाती हैं और सभी रुपये पर गिर जाती है जिससे money बर्बाद हो जाती है और इन रुपए को चोर कही भी Use नही कर सकते हैं ।
तो दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको पता चल गया होगा कि Skimmers से कैसे बचा जा सकता हैं और अपना ATM Card सुरक्षित Use किया जा सकता हैं । और हमे उम्मीद है कि आपको ये Post जरूर पसंद आई होगी तो plz दोस्तो इस Post को Google Plus ओर Facebook पर शेयर करना मत भूलना , धन्येवाद ।

8 comments:

  1. Great article bro! That's a really detailed information. Keep it up!

    ReplyDelete
  2. Very Good Articles
    Thanks For Sharing Keep Up The Good Work

    ReplyDelete
  3. Really Good Articles And HelpFull
    Thanks For Sharing

    ReplyDelete
  4. hi nice tanku for sharing wonderfull imformation
    https://ukstartup.org/best-top-brand-car-to-buy-2017-and-2018-must-read-the-articles/

    ReplyDelete
  5. very useful post
    check some random posts here
    www.stupidstuffs.com

    ReplyDelete
  6. great post such a like this thank you so much

    ReplyDelete
  7. nice article dear, useful information.......

    ReplyDelete

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi