Tuesday, March 26, 2019

Mobile से अपने Face की Cartoon Image कैसे बनाये ( MomentCam )


"How To Create Face Cartoon Image In Hindi" आज में आपको बताउगा की कैसे आप अपने face का cartoon image बना सकते हो , अक्सर कई ऐसा होता है आपके Facebook Friend Cercle में से कोई ऐसी Cartoon वाली photos शेयर कर देता है जिसको देखने से ये लगे की ये फॉटो तो Original photo जैसा हो  बस फर्क ये होता है कि वो Cartoon image बन जाती है जिसको देखने से ये लगे की इसकी फॉटो cartoon में कैसे Convert हो गई ।
Apne Face ka Cartoon Face kaise banaye

जिससे आपका face cartoon में बदल जाता है , तो Dosto Dont worry आप भी कुछ ऐसे entertainment  Cartoon photos बना सकते है जो हूबहू आपके Face जैसा लगे , और आप बिना Friends की help लिए आप अपने face जैसी cartoon image बना सकते है , Cartoon वाली image Create करने के लिए हमको Third Party Application का Use करना होगा , और इस Application का नाम है MomentCam , इस Application को आप Google Play Store से Free में Download कर सकते है ।

MomentCam से अपने Face की Cartoon Image कैसे बनाये ।

सबसे पहले आप Google play store से MomentCam नाम की Application Search कीजिये और इसको यहाँ से Download कीजिये ,





जैसा की आप देख सकते है इस Screen shut में MomentCam को अब तक दुनिया भर देशो में 50M से ज्यादा इसको Download किया हुआ है और MomentCam को अब तक 12,21,040 लोगो द्वारा 4.2 की जबरदस्त Rating दी है जो अपने आप में काबिलियत के तारीफ है , और MomentCam को बहुत अच्छे यहाँ Review मिले है

तो चलिए अब में आपको बताता हूं कि कैसे आप अपने Face का Cartoon Image बना सकते है । सबसे पहले आप Moment Cam Application को  Open कीजिये और ओपन करने के बाद Carivatures पर Click कीजिये



अब आपको Next Page पर Right Hand की तरफ सबसे उप्पर की और आपको Smile वाला Imoji और Camera वाला Icon Show होगा , आपको वही Click करना है


 अब आपके Device का Camera On हो जायेगा चाहे तो आप Front Camera से फॉटो खींच सकते है अगर ऐसा नहीं करना चाहते तो आप Album Par Click कीजिये और उस Photo को select कीजिये जिसका आप Cartoon Face बनाना चाहते है ।




जैसा की आल देख सकते है कि Example के तौर पर मैंने मेरी फॉटो सेलेक्ट कर ली , और आप भी ऐसा कर लेना जहा पर Green कलर का Border है आप उस Subject को सही से सेट कर सकते हो । और नीचे की तरफ Boy वाले emoji को select कर ले । अगर आप Girl है तो आप Girl वाला Select करे । 





तो अब अगले Step में आपको कुछ Look Add करना है हो तो जैसे की आपको Head की Heir Style Change करनी है तो आप कर सकते है आप चाहे तो मुछ और दाढ़ी भी लगा सकते है और Google भी add कर सकते है और भी बहुत कुछ ऐसे Icon है जिनको आप Use कर सकते है  । तो चलिए में भी आपको मेरी फॉटो का Cartoon face दिखता हु
Sonu Rajput

ये भी पढ़े:- Clixsense से पैसे कैसे कमाये

ये भी पढ़े :- Champcash से 1 लाख पैसे कैसे कमाये

ये भी पढ़े :- आपकी WhatsApp Profile कोन कोन देख रहा है , कैसे पता करे 

ये भी पढ़े :- Mobile से Youtube पर Video Upload कैसे करे
To दोस्तों ऐसा करके आप एक अपनी फोटो का stylis look दे सकते है और इसको whatsapp और Facebook पर Share करना सुरु कर दे ।

My Friends I hope you like it my Post , so plz I request for you plzz share This Post Google Plus And Facebook , Or Don't Forget my Website Subscribe Becoz We have share INTERNET Technology's tip's and Trick so therefore plz subscribe my website

No comments:

Post a Comment

Hame Apki Help Karne Me Khusi Hogi